नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आशा गोराडिया की मेंहदी की रस्म भी 2 दिसंबर को ही हुई थी. दोनों की मेंहदी सेरेमनी अहमदाबाद में धूमधाम से मनाई गई. अपनी जिंदगी के इस खास मौके पर आशका मैपेंजेकाआरएस सिस्टर्स रिद्धी और सिद्धी द्वारा डिजाइन किए हुए खूबसूरत आउटफिट में नजर आईं. वहीं आशका के परदेसी बाबू ब्रेट गोबल नीले रंग के कुर्ता और सफेद चूड़ीदार में नजर आए. इस वेन्यू को फूलो से सजाया गया था और आशका भी यहां फूलों से बनी ज्वेलरी पहने दिखाई दीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां आशका के कई दोस्त शामिल हुए. मौनी रॉय भी आशका की मेहंदी की रस्म में ग्रीन कलर के लेहंगे में दिखाई दीं. इसी दौरान संगीत सेरेमनी भी हुई और आशका और उनके दोस्तों ने काफी मस्ती की. यहां मौनी रॉय भी डांस करती हुई नजर आईं. 








बता दें कि आशका और ब्रेंट की पहली मुलाकात साल 2015 में यूएस में हुई थी. ब्रेंट पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. आशका के होमटाउन, अहमदाबाद में ही शादी की बाकी रस्में पूरी होनी है. दोनों पहले ही क्रिश्चियन रीति रिवाजों के साथ शादी कर चुके हैं और 3 दिसम्बर को दोनों सात फेरे लेंगे. आशका और ब्रेट कुछ वक्त पहले नच बलिए में भी नजर आए थे और उस वक्त दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें