दुखद संयोग: अर्जुन कपूर की तरह, जाह्नवी कपूर ने भी पहली फिल्म से पहले खो दी अपनी `मां`
जाह्नवी मुंबई में ही शूटिंग कर रही थीं. जबकि श्रीदेवी अपने पति और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई गई हुई थीं. `धड़क` जाह्नवी की पहली फिल्म होगी, जो कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है.
नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में शनिवार को निधन हो गया. सिर्फ 54 साल की उम्र में बॉलीवुड की यह 'चांदनी' पूरे हिंदी सिनेमा को 'सदमा' देकर चली गई है. लेकिन श्रीदेवी के निधन के साथ ही बॉनी कपूर के बच्चों के परिवार में फिर से एक दर्दनाक संजोग हुआ है. बॉनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया था. अब उनकी दूसरी पत्नी श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी को कांग्रेस ने ऐसे दी श्रद्धांजलि कि फूट पड़ा लोगों का गुस्सा, डिलीट करना पड़ा Tweet
अर्जुन कपूर ने साल 2012 में फिल्म 'इश्कजादे' से फिल्मों में एंट्री की थी और इसी साल 25 मार्च को उनकी मां मोना शौरी का निधन हो गया था. मोना भी अपने बेटे अर्जुन की पहली फिल्म नहीं देख पायी थीं. ऐसा ही दुख:द संजोग श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ हुआ है.
यह भी पढ़ें: जब 1980 के दशक में श्रीदेवी को इन 5 हीरोईनों से मिलती थी कांटे की टक्कर...
जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'धड़क' की शूटिंग कर रही हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग के चलते ही श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी दुबई में हुई अपने कजिन की शादी में नहीं जा पायी थीं. जाह्नवी मुंबई में ही शूटिंग कर रही थीं. जबकि श्रीदेवी अपने पति और छोटी बेटी खुशी के साथ दुबई गई हुई थीं. यहां मोहित मारवाह की शादी हो रही थी. 'धड़क' जाह्नवी की पहली फिल्म होगी, जो कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर उनके साथ नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:Viral Video: जाते-जाते कुछ इस तरह सबको Flying Kiss देती गईं श्रीदेवी
श्रीदेवी अपनी बेटी के फिल्मों में आने को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. हर मां चाहती है कि उसकी बेटी जिस भी क्षेत्र करियर स्टार्ट करे तो उसकी शुरुआत अच्छी हो, श्रीदेवी भी बेटी जाह्नवी को लेकर इसी बात से चिंतित थीं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने इस चिंता को जाहिर भी किया था. श्रीदेवी ने कहा कि वह अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी के बॉलीवुड में आगाज करने को लेकर मिली-जुली भावनाएं महसूस कर रही हैं. एक ओर जहां वह खुश हैं, वहीं चिंतित भी हैं.