Ugly Film 10 Years: विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'अग्ली' को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं. उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस फिल्म ने न केवल एक्टर के तौर पर किरदार को लेकर उनके सामने चुनौती पेश की, बल्कि उन्हें बहुत कुछ सिखाया. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी डार्क-थ्रिलर 'अग्ली' एक छोटी लड़की के अपहरण के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विनीत एक कास्टिंग निर्देशक के किरदार में थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत कुछ सिखाया


फिल्म के बारे में बात करते हुए विनीत ने कहा, यह एक ऐसी फिल्म है, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी. 'अग्ली' ने मुझे अनुराग सर के शानदार विजन का हिस्सा बनने और एक ऐसे किरदार को तलाशने का मौका दिया जो दिलचस्प था. फिल्म ने न केवल मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी, बल्कि जिंदगी में भी बहुत कुछ सिखाया.'


 



'अग्ली' का प्रीमियर साल 2013 के 'कान फिल्म फेस्टिवल' में किया गया था. फिल्म को लद्दाख अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म फेस्टिवल समेत अन्य समारोहों में प्रशंसा मिली थी.


कश्यप ने फिल्म को बनाने के लिए ऐसे सितारों का चयन किया था, जो फिल्म के पात्र से जुड़ सकें. फिल्म के बारे में खास बात है कि कश्यप ने सितारों को कोई स्क्रिप्ट दिए बिना पूरी फिल्म शूट की थी. शूटिंग के दौरान वो एक्टर्स को सीन के बारे में जानकारी देते थे और उन्हें भाव व्यक्त करने देते थे. उस दौरान कैमरा ऑन रहता था.


2013 में आई थी अग्ली


'अग्ली' साल 2013 में बनी हिंदी भाषा की थ्रिलर फिल्म है. फिल्म के निर्देशन के साथ ही सह-निर्माण और लेखन भी अनुराग कश्यप ने किया है. फिल्म का निर्माण फैंटम फिल्म्स और डीएआर मोशन पिक्चर्स ने किया था. दमदार कलाकारों से सजी फिल्म में सुरवीन चावला, राहुल भट, रोनित रॉय, तेजस्विनी कोल्हापुरी, विनीत कुमार सिंह, गिरीश कुलकर्णी और अंशिका श्रीवास्तव के साथ अबीर गोस्वामी भी अहम भूमिका में थे.


 


इनपुट-एजेंसी


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.