Teja Sajja 'HanuMan': अभिनेता तेजा सज्जा अभिनीत तेलुगु फिल्म 'हनुमान' सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित सुपरहीरो फिल्म को हर तरफ से सराहना मिल रही है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी  (Union Minister G Kishan Reddy) ने नई दिल्ली में फिल्म के एक्टर तेजा सज्जा से मुलाकात की और पूरी टीम की सराहना की. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी तेजा सज्जा से मुलाकात की और फिल्म की तारीफ की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में अपने आवास पर सुपरहीरो फिल्म 'हनुमान' (HanuMan) अभिनेता तेजा सज्जा (Teja Sajja) को शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया. जी किशन रेड्डी ने अपने एक्स अकाउंट (पहले ट्विटर) पर एक्टर तेजा सज्जा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं.


तेजा सज्जा को किया सम्मानित
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने लिखा, ''नई दिल्ली में 'हनुमान' फिल्म के युवा प्रतिभाशाली अभिनेता श्री तेजा सज्जा गारू से मिलकर खुशी हुई.'' केंद्रीय मंत्री ने यह भी खुलासा किया कि 'हनुमान' के निर्माता अयोध्या में राम मंदिर के लिए बेचे गए प्रत्येक टिकट से 5 रुपये दान कर रहे हैं.


राम मंदिर के लिए दान करने की भी की सराहना
उन्होंने आगे लिखा, ''फिल्म सुपरहिट होने के अलावा, अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रत्येक टिकट से 5 रुपये दान करके, अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भी शामिल हो गई है.'' तेजा सज्जा ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा, ''आदरणीय सर, मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं, आपकी सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर. श्री किशनरेड्डी गारू #हनुमान.''



अनुराग ठाकुर ने की तारीफ
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तेजा सज्जा के साथ तस्वीरें शेयर की और फिल्म की तारीफ भी की. 



100 करोड़ की कर ली कमाई
बता दें कि फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. तेजा सज्जा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और फिल्म के कलेक्शन को साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मेरा "जर्सी" पल. संयोग से इसमें मेरा पोज भी बिल्कुल वैसा ही है.''


 



12 जनवरी को रिलीज हुई थी  फिल्म
बता दें कि यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसे फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के बारे में बात करते हुए तेजा सज्जा ने पहले एएनआई को बताया, ''सुपरहीरो फिल्म करने का विचार मेरे लिए बहुत रोमांचक है. इस फिल्म में, एक युवा लड़के को भगवान हनुमान की कृपा से महाशक्तियां मिलती हैं और फिर वह कैसे अपने लोगों और अपने धर्म के लिए लड़ता है. इस फिल्म में बच्चों के मनोरंजन के लिए सुपरहीरो एक्शन सीक्वेंस और भरपूर कॉमेडी है. हमने अपने भारतीय 'इतिहास' को सुपरहीरो अवधारणा के साथ मिलाने की कोशिश की है, इसलिए यह एक बहुत ही मनोरंजक फिल्म है.''