Urvashi Rautela ने नए गाने को बताया दिल के करीब, बोलीं- यह सिर्फ Music नहीं...
इन दिनों एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने नए गाने को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. गाने ने आते ही टॉप ट्रेंड में जगह बना ली थी.
नई दिल्लीः एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी अदाओं से एक अलग पहचान बनाई हुई है. वह अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से आज लाखों दिलों पर राज करती हैं. वह सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं.
नया गाना हुआ रिलीज
उर्वशी का नया म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहा से लाओगी' (Woh Chaand Kahan Se Laogi) रिलीज हो चुका है. इस म्यूजिक वीडियो में वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh rishta kya kehlata hai) के 'कार्तिक' उर्फ मोहसिन खान (Mohsin Khan) के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ेः Kangana Ranaut ने Sanjay Dutt को लेकर किया ये खुलासा, शूटिंग के बाद की थी मुलाकात
इंस्टाग्राम पर शेयर किया था वीडियो
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'दिल टूटने की कभी आवाज नहीं आती, हर मोहब्बत अपनी मंजिल नहीं पाती!' उन्होंने आगे लिखा है- ‘#WohChaandKahanSeLaogi अब @vyrloriginals पर. यूट्यूब चैनल पर जाए. इसे देखें और मुझे बताएं कि आपको ये कैसा लगा.’
दिल के करीब है गाना
उर्वशी रौतेला ने पहले भी अपने इस गाने को लेकर बयान दिया था. वह कह रही थीं कि गाना 'वो चांद कहा से लाओगी', मेरे लिए सिर्फ एक म्यूजिक नहीं रहा. मेरे इससे इमोशन्स भी जुड़े हैं. ये मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है.
वह आगे कहती हैं, ‘एक महत्वाकांक्षी छोटे शहर की लड़कियों की कहानी को दर्शाता है, जिसे बड़े शहर में ग्लैमरस जीवन के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती है. फिल्म उद्योग में उसके संघर्ष और एक एक्टर के रूप में उसके उतार-चढ़ाव को बड़ी ही बखूबी से दिखाया गया है.’
इस गाने को आवाज और म्यूजिक विशाल मिश्रा ने दिया है. गाने के बोल मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे हैं.