Varun Dhawan Jealous With Sidharth Malhotra: वरुण धवन के साथ ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म का नाम 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' था. हाल ही में वरुण धवन के बारे में बात करते हुए उनके पिता डेविड धवन ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दो हीरो वाली इस फिल्म में वरुण को सिद्धार्थ मल्होत्रा से जलन होने लगी थी. जानिए इसके पीछे की क्या वजह है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरबाज खान के शो में पहुंचे डेविड धवन
डेविड धवन अरबाज खान के शो 'द इन्विंसिबल' में आए. इस शो में ही डेविड ने कई बातें बताई. डेविड धवन ने वरुण के बारे में बात करते हुए कहा कि 'जानबूझकर अपने बेटे के साथ सख्ती से पेश आते थे. मैं और मेरी वाइफ नहीं चाहती थी कि वो फिल्मों में आए. हम लोग अपने बेटे को बैंकर बनाना चाहते थे. वरुण बाहर से पढ़कर आए थे. तो मेरी वाइफ पूछ रही थी कि आगे क्या करना है. आजकल बहुत लोग बैंक में नौकरी कर रहे हैं.' 


 



47 की उम्र में 2 बार शादी कर चुकी हैं ये हीरोइन, पीक पर छोड़ा करियर, पति संग जा बसी विदेश; नहीं बनना चाहती थीं मां तो रातों-रात लिया तलाक


बिना किसी को बताए पहुंचे करण के पास
डेविड ने कहा कि 'हम लोग बात ही कर रहे थे कि वरुण बिना किसी को बताए करण जौहर के पास पहुंच गया. उसने करण के पास जाकर कहा कि वो फिल्मों में उन्हें असिस्ट करना चाहता है. इसके बाद वो 'माइ नेम इज खान' की शूटिंग करने विदेश चले गए.' 


 



शाहरुख खान को हुआ मोतियाबिंद! मुंबई में 1 आंख का हुआ गलत इलाज तो तुरंत रवाना हुए अमेरिका


सिद्धार्थ से जलते थे वरुण
डेविड ने कहा कि 'एक दिन करण मेरे घर आए और कहा कि वो वरुण को फिल्म में लॉन्च करना चाहते हैं. उन्होंने तब तक सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शूट कर लिया था. कभी-कभी वरुण को सिद्धार्थ से जलन होती थी. यहां तक कि वो सेट पर उदास भी हो जाते थे. ऐसे में कई बार मुझे उसे समझाना पड़ता था कि दो होरों की फिल्मों में अक्सर ऐसा होता है.'