Anjini Dhawan: Varun Dhawan की भतीजी ने बोल्डनेस में Suhana Khan-Nysa Devgn को छोड़ा पीछे! स्ट्रैपलेस ड्रेस में ऐसी जगह लगा था कट, देखते रह गए लोग!
Suhana Khan, Nysa Devgn जैसे स्टारकिड्स हमेशा लाइमलाइट में रहे हैं लेकिन इस बीच इस एक हसीना पर शायद आपकी नजर नहीं गई होगी. हम यहां जिसकी बात कर रहे हैं, वो एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की भतीजी हैं जिनका नए वीडियो से सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया है...
Anjini Dhawan Bold Video: बॉलीवुड में एक्टर्स के कई रिश्तेदार हैं जो अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती हैं और ये आमतौर पर स्टार्स की बेटियां या बहनें होती हैं. निसा देवगन (Nysa Devgn), सुहाना खान (Suhana Khan), शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का नाम तो आप लोग सुनते रहते होंगे लेकिन आज हम उनकी बात नहीं कर रहे हैं. आज हम आपको 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाले एक्टर वरुण धवन की भतीजी (Varun Dhawan Niece), अंजिनी धवन (Anjini Dhawan) की बात कर रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम (Anjini Dhawan Instagram) पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अंजिनी धवन का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके लुक को देख लोगों के होश उड़ गए हैं और उनकी बोल्डनेस देख सभी सुहाना और निसा को भी भूल गए हैं!
कौन हैं Varun Dhawan की भतीजी?
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, यहां वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की बात हो रही है. अंजिनी धवन की उम्र 21 साल है और ये हसीना वरुण धवन के कजिन, सिद्धार्थ धवन और उनकी पत्नी राखी टंडन की बेटी हैं. अंजिनी इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और हसीना काफी पॉपुलर भी हैं. हाल ही में वरुण की भतीजी को मुंबई में बेहद हॉट लुक में स्पॉट किया गया.
Anjini की बोल्डनेस देख लोग Suhana-Nysa को भूले!
अंजिनी धवन को आप यहां इस वीडियो में देख सकते हैं. इस हसीना की बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स से दोस्ती है और वो अक्सर इनके साथ पार्टी करती नजर आती हैं. अंजिनी को यहां आप हॉट ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में देख सकते हैं जो काफी टाइट है और उनके टोन्ड फिगर को हाइलाइट कर रही है. अंजिनी की ड्रेस में पीछे और कमर के पास एक बहुत बड़ा कट है जो उनके लुक को और ज्यादा बोल्ड बना रहा है. साइड लुक देते हुए अंजिनी ने कैमरे के सामने पोज किया और फिर वो अंदर चली गईं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे