नई दिल्ली: वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की तारीफ तय होने की खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन बीती रात वरुण का पूरा परिवार नताशा दलाल के घर पहुंचा. जिसके बाद से दोनों के रोका सेरेमनी होने की खबर ने जोर पकड़ लिया है. लेकिन यह खबर ज्यादा फैल पाती उसके पहले ही वरुण धवन ने इसपर सफाई पेश कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड की इस बहुप्रतीक्षित शादी की अफवाह इस साल की शुरुआत से ही कई बार सामने आ चुकी है. हाल ही में दोनों के एक करीबी के हवाले से यह खबर सामने आई थी कि मई में दोनों की शादी होना तय हो चुका है. लेकिन दोनों परिवारों की ओर से इस मामले में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ. अब बीती रात की फोटो के बारे में वरुण का यह पोस्ट सामने आया है. 



वरुण, अपने ट्विटर हैंडल पर लिंक साझा किया जिसने दोनों की शादी की खबर फैलाया. इसके बाद उन्होंने इस खबर को एक फेक न्यूज बताकर खारिज कर दिया. उनके ट्वीट में लिखा है, "अरे दोस्तों इससे पहले कि आप कल्पना को जंगली तरीके से बढ़ा दें उसके पहले आपको बता दें कि यह एक जन्मदिन की पार्टी थी, किसी भी झूठी खबर को चलाने के पहले यह जानकारी जरूरी थी."



अब यह बात सामने आई है कि यह नताशा के पिता की जन्मदिन की पार्टी थी न कि वरुण का रोका समारोह. वहीं बीते दिनों वरुण के पिता डेविड धवन ने भी यह बताया था कि जब भी शादी होगी वह मीडिया को सबसे पहले खबर देंगे.


वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण को आखिरी बार श्रद्धा कपूर के साथ 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' में देखा गया था और वह 'कुली नंबर 1' पर काम कर रहे हैं. वह फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे जो पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें