Video: आईफा की धूम मुंबई से लेकर दुबई तक खूब मची है. बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चमकने वाले सितारे इस वक्त दुबई में डेरा डाल चुके हैं. इस बार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक साथ स्टेज को संभालने वाले हैं और इनमे मजेदार होस्ट और कौन होगा. लिहाजा दोनों होस्ट आईफा प्रेस मीट के दौरान स्टेज पर साथ दिखे. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सलमान खान का नाम लेकर यूजर्स ने जमकर उनकी खिंचाई भी कर दी. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में अभिषेक और विक्की दोनों मीडिया को पोज करते और स्टेज पर ही जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया तो फैंस ने इसे लेकर सलमान खान को छेड़ना शुरू कर दिया. दरअसल, सलमान अभिषेक और विक्की दोनों की ही पत्नियों के साथ रिश्ते में रह चुके हैं ऐसे में यूजर्स ने सलमान की टांग खींचने का मौका हाथों से जाने नही दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘सलमान खान कोने में खड़े होकर रोते हुए’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – ‘सलमान भाई कोने में खड़े होकर हंसते हुए’ . वहीं सिर्फ कमेंट्स ही नहीं बल्कि मजेदार जिफ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 



क्या विक्की को सलमान ने किया इग्नोर
इस वक्त आईफा की कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिनमें से एक वीडियो को लेकर सबसे ज्यादा हल्ला मचा है. दरअसल, इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि सलमान खान के बॉडीगार्ड विक्की कौशल को साइड हटाने के चक्कर में धक्का मार रह हैं तो साथ ही सलमान भी विक्की से बात करते हुए रुकने के बजाय आगे बढ़ जाते हैं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आई तो विक्की के फैंस और यूजर्स भड़क उठे और उन्होंने सलमान और उनके बॉडीगार्ड्स की सोशल मीडिया पर ही क्लास लगा दी.    



यह भी पढ़ें- Asur 2 Trailer: फिर लौटा असुर, करने कलयुग का अंत; क्या रोक पाएंगे Arshad Warsi?