Vidya Malvade on Losing Husband: शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' में महिला हॉकी टीम की कप्तान और गोलकीपर का किरदार निभाने वाली विद्या मालवाडे ने हाल ही में अपने पति की मौत को लेकर बात की. अपने पति की मौत के बारे में बात करते हुए विद्या काफी इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने बताया कि जब उनके पति का प्लेन क्रैश हुआ, वह जर्मनी में थीं. पति की मौत के बाद विद्या इतना ज्यादा टूट गई थीं कि उन्होंने नींद की गोलियां तक खरीद ली थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्या मालवाडे (Vidya Malvade) ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अपने पति की प्लेन क्रैश में हुई मौत के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह जर्मनी में थीं, जब उन्हें अपनी पत्नी की मृत्यु के बारे में पता चला था. उन्होंने बताया कि उनके साथ सुबह से कुछ अजीब हो रहा था. मैं अपने घर के बाहर लॉक हो गई थी. मुझे अपने डॉग को खाना देना, चाबी नहीं चल रही थी. किसी तरह अंदर जाकर डॉग को खाना दिया. उन्होंने अपनी फ्रेंड को फोन करके कहा था कि उन्हें लग रहा है कि कुछ बुरा होने वाला है. 


Shah Rukh Khan के साथ IPL मैच देखना नहीं है अच्छा! जूही चावला बोलीं- 'सारा गुस्सा मुझपर निकाल देते हैं...'


जब पति की मृत्यु हुई, तब जर्मनी में थीं विद्या मालवाडे
विद्या मालवाडे ने बताया कि इसके बाद में मैं फ्लाइट में चली गई और पीछे से प्लेन क्रैश हो गया. उन्होंने बताया कि जब जर्मनी में थी, तब मेरे क्रू ने बोला की प्लेन क्रैश हुआ है और मुझे भारत वापस जाना होगा. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. मुझे ऐसा लग रहा था कि मैंने बोला है कि कुछ बुरा होने वाला है. शायद इसी वजह से हुआ. विद्या मालवाडे उस वक्त 25 साल की थीं, जब उनके पति का देहांत हुआ.


विद्या मालवाडे ने खरीद ली थीं नींद की गोलियां
विद्या मालवाडे ने आगे बताया कि वह बुरी तरह से टूट गई थीं, उन्हें लग रहा था कि तुम मुझे छोड़कर चले गए तो अब मैं भी तुम्हारे पास आ रही हूं. मैं घर से छिपते-छिपाते केमिस्ट के पास पहुंची और नींद की गोलियां भी खरीद लीं. मैंने सोच लिया था कि आज रात मैं तुम्हारे पास आ जाऊंगी, लेकिन फिर अचानक मेरे पिता ने दरवाजा खटखटाया. वह मेरे पास आकर बैठे और बात की. जो वो वहां से गए तो मैंने सोचा कि मैं क्या कर रही हूं. मैं इतनी स्वार्थी कैसे हो सकती हूं. 


Akshay Kumar की हीरोइन 41 की उम्र में बनने जा रही हैं मां, आरती छाबड़िया ने Video में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप


 


पति की मृत्यु के बाद एयरहोस्टेस की नौकरी छोड़ मॉडलिंग में रखा कदम
विद्या मालवाडे बुरे दौर से गुजर रही थीं, लेकिन ध्यान और योग के जरिए वह अपनी तकलीफ कम करने में कामयाब रहीं. पति की मृत्यु के बाद उन्होंने एयर-होस्टेस की नौकरी छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. बाद में विद्या मालवड़े ने 2009 में फिल्म 'रामजी लंदनवाले' के डायरेक्टर संजय दायमा से दूसरी शादी कर ली.



साल 2000 में हुई थी विद्या मालवाडे के पति की मृत्यु
बता दें कि विद्या मालवाडे ने लॉ की पढ़ाई की थी और अपना करियर एयर होस्टेस के रूप में शुरू किया था. इसी दौरान उनकी मुलाकात कैप्टन अरविंद बग्गा से हुई थी, जो अलाइंस एयर में पायलट थे. दोनों ने 1997 में शादी की थी, लेकिन 2000 में उनके प्लेन क्रैश में कैप्टन अरविंद बग्गा की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद विद्या की जिंदगी उथल-पुथल हो गई थी.