Vijay Deverakonda Confirms Relationship: 35 साल के साउथ के मोस्ट एलिजबल बैचलर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) का नाम लंबे वक्त से 'पुष्पा' की 'श्रीवल्ली' से अफेयर की खबरें आ रही हैं. लेकिन अभी तक दोनों चुप थे. लेकिन हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर ने लेडी लव का नाम तो रिवील नहीं किया लेकिन इतना जरूर कह दिया कि वो सिंगल नहीं है. जिसके बाद से फैंस खुशी से झूम उठे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजय ने बताया क्या है प्यार
विजय देवरकोंडा ने कर्ली टेल्स से बातचीत के दौरान प्यार के बारे में बात की. एक्टर ने कहा- 'अनकंडीशनल लव कुछ ज्यादा ही रोमांटिक होता है. मुझे ऐसा लगता है कि सभी को एक दूसरे से कुछ उम्मीदें जरूर होती हैं. मुझे पता है जब आपको प्यार होता है तो कैसा लगता है. मैं ये भी जानता हूं कि प्यार क्या होता है. मैं अनकंडीशनल लव तो नहीं जानता, क्योंकि मेरा प्यार अपने साथ कुछ उम्मीदें जरूर रखता है. तो मेरा प्यार बिल्कुल भी अनकंडीशनल नहीं है. फिलहाल तो मैं ऐसे किसी को भी नहीं जानता जिसे अपने पार्टनर से कुछ उम्मीदें ना हो. प्यार के एक बेहतरीन एहसास है. मुझे तो ये भी नहीं पता कि अनकंडीशनल प्यार की उम्मीद करनी चाहिए या फिर नहीं.'


 



'आजकल की ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं ऊबाऊ...' आर बाल्कि के इस बयान से लग सकती हैं कई मेकर्स को मिर्ची


क्या आपको लगता है मैं सिंगल हू?
विजय ने शादी को लेकर भी खुलकर बात की. इन्होंने कहा- 'मुझे नहीं लगता कि शादी आपके करियर के बीच में आती है. हां, ये जरूर है कि महिलाओं के लिए थोड़ी मुश्किल हो जाती है. ये आपके प्रोफेशन पर भी डिपेंड करता है. मैं 35 साल का हूं, और आपको क्या लगता है अभी तक सिंगल हूं? जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने को-स्टार को कभी डेट किया है. तो विजय ने हां में जवाब दिया.' 


 



 


अरबों की कंपनी के ग्लोबल हेड हैं इस अमीर सिंगर के पति, कमाई इतनी कि तिजोरी भी पड़ जाए कम, खुद एक गाने के लेती हैं 25 लाख


क्या डेट पर जाते हैं विजय?
इस पर एक्टर से पूछा गया कि क्या वो कभी डेट पर जाते हैं? जवाब में एक्टर ने कहा कि 'मैं डेट पर बाहर नहीं जाता हूं. मैं तभी बाहर जाता हूं जब किसी को थोड़े लंबे वक्त से जानता हूं. एक दोस्ती का बॉन्ड बन जाए वो भी तब.' आपको बता दें, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने साल 2018 में 'गीता गोविंदम' फिल्म में काम किया था. इसके बाद साल 2019 में 'डियर कामरेड' में साथ नजर आए. इन दोनों के अफेयर की खबरें लंबे वक्त से आ रही हैं.


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.