Vikrant Gets Violent With Cab Driver: अक्सर सोशल मीडिया पर स्टार्स के ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हें देखकर पहली नजर में तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आशीष नाम के कैब ड्राइवर ने अपलोड किया है. इस ड्राइवर ने विक्रांत (Vikrant Massey) को जैसे ही उनके डेस्टिनेशन पर ड्रॉप किया तो कैब का फेयर एक्सपेक्टेड अमाउंट से ज्यादा आ गया. उसके बाद ड्राइवर और विक्रांत की आपस में बहस होने लगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्राइवर ने खुद बनाया वीडियो
इस वीडियो में ड्राइवर के हाथ में फोन है और वो खुद अपना नाम बताते हुए पूरा वाकये को एक्सप्लेन कर रहा है. वीडियो में ड्राइवर कह रहा है- 'मेरा नाम आशीष है. मैंने अपने पैसेंजर को उनके लोकेशन पर पहुंचा दिया है.अब वो मुझे पैसे नहीं दे रहे हैं और बहसबाजी कर रहे हैं. गाली गलौच भी कर रहे हैं उल्टा. इसके बाद ड्राइवर विक्रांत की तरफ कैमरे करता है, जिसके बाद एक्टर कैमरे पर हाथ मारते हैं और कैमरा बंद करने को कहते हैं.'


 



जया बच्चन के सामने ऐश्वर्या राय को मुंह बनाते नजर आईं प्रीति जिंटा, थ्रोबैक Video ने मचाया हड़कंप


क्या कहना है विक्रांत का?
विक्रांत (Vikrant Massey) कहते हैं कि 'कैमरे क्यों निकाल लिया तुमने, धमका रहे हो क्या? मैं जायज बात ही तो कर रहा हूं. अचानक से ये पैसे कैसे बढ़ गए, ये ऐसे नहीं चलेगा. तभी ड्राइवर कहता है- क्यों नहीं चलेगा सर, इसमें मेरी क्या गलती है. ऐप वालों की मनमानी है उनकी गलती है मेरी तो नहीं है.' 


इधर समंदर में  में उतरीं दिशा पाटनी, उधर भीग गए 6 करोड़ फैंस; PHOTOS


जवाब में विक्रांत कहते हैं- 'मैं थोड़ी ना कह रहा हूं कि तुम्हारी गलती है. भाई साहब, यही तो मैं कह रहा हूं कि आपकी नहीं, ऐप वालों की गलती है.ये गलत बात है कि नहीं. इस पर ड्राइवर कहता है- सर,आप इतना पैसा कमाते हैं. इतना पैसा होगा आपके पास फिर भी बहस कर रहे हैं? इस पर विक्रांत कहते हैं- पैसा हो या नहीं हो...मेरा हो या फिर आपका हो, किसी का भी हो...मेहनत का है ना. आप खुद कह रहे हैं कि ऐप वालों की मनमानी है तो ये नहीं चलेगा.'


 



जीप के बोनट पर सवार होकर 'भैया जी' का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे मनोज बाजपेयी, स्वैग ऐसा मुंह रह जाएगा खुला 


क्या है माजरा?
दरअसल, विक्रांत मैसी को कही जाना था जिसके लिए उन्होंने कैब बुक की. जब कैब बुक की थी तो लोकेशन तक का फेयर 450 रुपये दिखा रहा था.लेकिन जैसे ही वो अपनी लोकेशन पर पहुंचे तो फेयर ज्यादा दिखाने लगा. इसी को लेकर कैब ड्राइवर और विक्रांत की आपस में बहसबाजी होने लगी. आपको बता दें, विक्रांत मैसी आखिरी बार '12वीं फेल' में नजर आए थे.