क्या बनेगा `12वीं फेल` का सीक्वल? विक्रांत मैसी ने बता दिया सब सच, बोले- `बहुत सारे कॉल आ रहे...`
Vikrant Massey on 12th Fail Sequel: एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म `12वीं फेल` के सीक्वल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि `12वीं फेल` का सीक्ववल बनेगा या नहीं?
Vikrant Massey on 12th Fail Sequel: विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया है बल्कि विक्रांत मैसी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई. फिल्म ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. फिल्म में सिनेमाघरों ने लोगों को अपनी तरफ खींचा. और ओटीटी रिलीज के बाद तो फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला. आम जनता, क्रिटिक्स से लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों ने फिल्म और विक्रांत मैसी की जमकर तारीफ की.
फिल्म की सफलता के साथ संभावित सीक्वल के बारे में भी लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है. हाल ही में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने एक इंटरव्यू में '12वीं फेल' 2 (12th Fail Sequel) की संभावना के बारे में बात की.
तलाक के बाद 3.5 करोड़ रुपये का कर्ज, सड़क पर आ गई थीं एक्ट्रेस, खाया 20 रुपये थाली वाला खाना
'मैं कुछ अलग चुनने के लिए बदलाव कर रहा हूं'
विक्रांत मैसी ने इंडिया टुडे से बातचीत में '12वीं फेल' के सीक्वल की संभावनाओं पर अपनी राय दी और बताया कि वह स्टीरियोटाइप बनने से क्यों बच रहे हैं? विक्रांत मैसी, ''अब मुझे बहुत सारे कॉल आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि चलो एक और '12वीं फेल' कर लेते हैं, लेकिन मैं कुछ अलग चुनने के लिए बदलाव कर रहा हूं. जब कोई चीज काम करती है, तो लोग उसे और अधिक चाहते हैं. यही वजह है कि 'फिर आई हसीं दिलरुबा' बनाई जा रही है. लेकिन यहां यह लागू हो सकता है, क्योंकि हमने पहले भाग को इस तरह छोड़ दिया था कि लोग यह पता लगाना चाहते थे कि उनके जीवन में क्या होता है.''
विक्की-कैटरीना की शादी में क्यों थी नो फोन पॉलिसी, भाई सनी कौशल ने बताई बड़ी वजह
'मुझे नहीं लगता कि '12वीं फेल' का सीक्वल बनेगा'
विक्रांत मैसी ने आगे कहा, ''अगर आप मुझसे पूछें तो मुझे नहीं लगता कि '12वीं फेल' का सीक्वल बनेगा. क्या लोग यह चाहते हैं? हां, लेकिन क्या यह सही बात है? यह एक सामूहिक निर्णय है, जिसे हम सभी को लेना होगा. अपने अनुभव से मैं जानता हूं कि जब कोई फिल्म सफल होती है, तो लोग उसे और अधिक देखना चाहते हैं.''
आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की बायोपिक है '12वीं फेल'
बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित '12वीं फेल' आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म में विक्रांत मैसी ने मनोज शर्मा का किरदार निभाया, जबकि मेधा शंकर ने श्रद्धा जोशी का किरदार निभाया. फिल्म में अंशुमान पुष्कर और अनंत जोशी भी हैं.