Vikrant Massey Baby Boy: `12वीं फेल` एक्टर विक्रांत मैसी बने पापा, पत्नी शीतल ठाकुर ने दिया बेटे को जन्म
Vikrant Massey Baby Boy: विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. वाइफ ने बेटे को जन्म दिया है. `12वीं फेल` एक्टर ने जैसे ही इस गुड न्यूज को शेयर किया तो हर कोई उन्हें बधाई देने लग गया.
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के घर किलकारियां गूंज उठी हैं. शीतल ठाकुर मां बन चुकी हैं. विक्रांत मैसी की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. इस गुडन्यूज को खुद '12वीं फेल' एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दिया है. इस गुडन्यूज को सुनकर विक्रांत के दोस्त और बॉलीवुड जगत के सितारे उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. आइए बताते हैं विक्रांत मैसी ने खुशखबरी को सुनाते हुए क्या कहा है.
विक्रांत मैसी ने एक प्यारा सा फोटो शेयर किया. जिसपर लिखा है. '7 फरवरी 2024. हम बहुत ही खुशी के साथ बता रहे हैं कि हमारे घर बेटे का जन्म हुआ है. ढेर सारा प्यार. शीतल और विक्रांत.' इस तस्वीर में बच्चों का झूला और बोतल जैसी चीजें बनी हुई है.
विक्रांत मैसी के घर हुआ बेटे का जन्म
विक्रांत मैसी को बधाई देते हुए कृति खरबंदा, मेधा शंकर, ताहिरा कश्यप, राशि खन्ना, भूमि पेडनेकर, सुरभि ज्योति, टिस्का चोपड़ा, मनीष मल्होत्रा, दर्शन कुमार, रसिका दुग्गल,प्रिया बापट, अहाना कुमरा से लेकर फलक नाज ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
विक्रांत मैसी और शीतल की शादी
मालूम हो, विक्रांस मैसी ने वेलेंनटाइन डे 2022 के मौके पर कोर्ट मैरिज की थी. फिर चार दिन बाद ट्रेडिशनल सेरेमनी में सात जन्मों के बंधन में बंधे. दोनों ने साल नवंबर 2019 में सगाई की थी. वहीं साल 2015 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.