IND vs NZ: 'सदमे में हैं...', मुंबई टेस्ट से पहले कीवी प्लेयर ने टीम इंडिया पर किया ऐसा कमेंट
Advertisement
trendingNow12496186

IND vs NZ: 'सदमे में हैं...', मुंबई टेस्ट से पहले कीवी प्लेयर ने टीम इंडिया पर किया ऐसा कमेंट

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल का मानना ​​है कि बेंगलुरु और पुणे में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में जो कुछ भी हुआ उससे भारतीय टीम थोड़ी स्तब्ध है.

IND vs NZ: 'सदमे में हैं...', मुंबई टेस्ट से पहले कीवी प्लेयर ने टीम इंडिया पर किया ऐसा कमेंट

Tom Blundell Comment: न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल का मानना ​​है कि बेंगलुरु और पुणे में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में जो कुछ भी हुआ उससे भारतीय टीम थोड़ी स्तब्ध है. सीरीज के पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट और 113 रन से जीत दर्ज करके 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, जिससे यह भारत में उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत है. कीवी टीम के लिए यह जीत बेहद यादगार है, क्योंकि 12 साल बाद भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.

टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम, जो श्रीलंका से श्रृंखला 2-0 से हारने के बाद भारत दौरे पर आई है, अब शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के जरिए सीरीज में क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी.

'सदमे में है भारत'

टॉम ब्लंडेल ने टीम इंडिया पर कमेंट करते हए कहा, 'वे थोड़े सदमे में हैं. जब हम पहली बार आए थे, तो मुझे लगता है कि उनके टीवी पर एक नारा था, जिसमें उनके घरेलू समर के लिए 5-0 या कुछ इस तरह का इरादा था. मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने श्रीलंका के बाद हमारे लिए कुछ ऐसा ही सोचा होगा.' 

'जो कुछ हुआ उससे भारत हैरान'

ब्लंडेल ने एसईएन रेडियो से कहा, 'मुझे लगता है कि हमने जो हासिल किया है और जिस तरह से हमने प्रतिस्पर्धा की है, वह शानदार है. टीम ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है, जिससे भारतीय टीम काफी हैरान हैं. टीम इंडिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. मुझे लगता है कि जो कुछ हुआ है, उससे वे थोड़े दंग हैं.'

'मुस्कान के साथ घर जाएंगे'

सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड घरेलू मैदान पर तीन टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा. टॉम ब्लंडेल ने कहा कि टीम भारत में टेस्ट सीरीज जीतने की खुशी और गर्व के साथ अपने घरेलू सेशन की शुरुआत करना शानदार होगा. उन्होंने कहा, 'विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभी भी दांव पर है. यह ऐसी चीज है जो हमें भी प्रेरित करती है. लेकिन यह एक चुनौती होगी. भारत को शायद अंक तालिका में इससे नुकसान हो रहा है. लेकिन परिणाम चाहे जो भी हो, हम अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ घर जा सकते हैं.'

Trending news