Vikrant Massey On The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी इस समय एकता कपूर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन धीरज शरण ने किया है, जबकि फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिधि डोगरा जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. हालांकि, कमाई के मामले फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 5 दिनों के अंदर 9.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की कहानी 22 साल पहले 27 फरवरी, 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आगजनी की घटना पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की, जिसको लेकर विक्रांत मैसी ने अपने उनका शुक्रिया अदा किया. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. 



'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर क्या बोले विक्रांत?


वीडियो में उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये अनुभव अद्भुत था. सिनेमा हॉल हाउसफुल था. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और भाजपा सांसद मनोज तिवारी स्क्रीनिंग में शामिल हुए. फिल्म में एक डायलॉग है, आप सच को छिपा नहीं सकते, ये एक दिन सामने आ ही जाता है. ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है. जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई वो हमारे इतिहास का हिस्सा है. हमने इसे कभी सिनेमा या डॉक्यूमेंट्रीज में नहीं देखा. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की'. 


एक्शन, कॉमेडी और हॉरर.. 2025 में अजय देवगन फैंस को देंगे सबका डोज; एक के बाद एक दस्तक देंगी ये धांसू फिल्में



पीएम मोदी और अमित शाह ने की फिल्म की तारीफ


इससे पहले विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिनमें पीएम मोदी और अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर फिल्म की तारीफ की है. पीएम मोदी ने फिल्म की तारीफ हुए लिखा, 'बिल्कुल सही कहा. ये अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है और वो भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फर्जी कहानी केवल सीमित समय के लिए ही चल सकती है. आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं'. वहीं, विक्रांत ने भी उनका ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उनको धन्यवाद दिया. 



विक्रांत ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद


विक्रांत ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी, #TheSabarmatiReport पर आपके सकारात्मक शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है.#TheSabarmatiReport पर आपकी सराहना ये साबित करती है कि हम सही दिशा में हैं. इस प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिर के ही संभलता हैं. झूठ का कितना भी लंबा दौर हो, उसे सच ही बदलता है'.  


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.