नई दिल्ली: सोशल मीडिया जहां कब कौन और कैसे वायरल हो जाए, यह कह पाना बहुत मुश्किल है. आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी के वीडियो वायरल होते रहते हैं, चाहे वह वीडियो किसी इवेंट्स के हों, या फिर किसी गाने या डांस के... इसी क्रम में इंटरनेट पर एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है. यह वीडियो एक लोकगीत का है, जो भगवान भोले शंकर के ऊपर बनाया गया है. iSur Studios नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा 23 फरवरी को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 71,865,930 बार देखा जा चुका है. इस गाने के बोल हैं 'मेरा भोला है भंडारी'.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदी और पहाड़ी का फ्यूजन
इस वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूब पर यह जानकारी भी दी गई है कि इस भक्ति गीत को पुलवामा में हुए शहीद जवानों और उनके परिवार को समर्पित करने के लिए इस गाने को बनाया गया है. वीडियो में संदेश दिया गया है कि महादेव जवानों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार वालों को शक्ति प्रदान करें. डमरू वाले भोले नाथ के ऊपर एक भक्ति गीत है. यह गीत एक लोकगीत पर आधारित है जिसे पहले हिमाचली सुपरस्टार करनैल राणा जी ने गाया है. इसलिए इस गीत को हिंदी और पहाड़ी में फ्यूजन किया गया है.' 



इस गाने में लोकगीत का मजा भी आए इसलिए दो कलाकारों ने कोलेब्रेशन किया है. एक है हंसराज रघुवंशी जो की बॉलीवुड में प्लेबैक देने वाले हैं, इन्होंने हिंदी वाला गया है और दूसरे हैं हिमाचल के लोक गायक सुरेश वर्मा जिन्होंने पहाड़ी में गया है. इस गीत का पहाड़ी पार्ट सुभाष रंजन और हिंदी पार्ट खुद बाबा जी ने लिखा है. वीडियो का डायरेक्शन किया है आई सुर स्टूडियो के डायरेक्टर सुरेश सुर ने. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें