नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर (Motichoor Chaknachoor)' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. नवाज की यह फिल्म परिवार और बच्चों के लिए एक खास तोहफा है. इस फिल्म में आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) भी मुख्य भूमिका में होंगी. पहली बार नवाजुद्दीन और आथिया को बड़े पर्दे पर साथ देखा जाएगा. वहीं, इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के कई जगहों पर हुई हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलीज होती ही छाया ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में एक लव स्टोरी की झलक भी देखने को मिल रही है. यूट्यूब पर अब तक इस ट्रेसर को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें, यह फिल्म इस साल 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अपने डेब्यू फिल्म 'हीरो' के बाद अथिया की तीसरी बॉलीवुड फिल्म होगी, जबकि इससे पहले वह अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में अपना छाप छोड़ने में असफल रहीं. 



इस फिल्म में सनी लियोनी का एक आइटम नंबर भी देखने को मिलेगा, जिसमें सनी नवाज के साथ डांस करती हुई दिखाई देंगी. 


ये वीडियो भी देखें:



बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें