नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्यार की चर्चा तो अक्सर ही होती और कई बार दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. इस बार दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो क्लोथिंग ब्रांड मान्यवर के एक विज्ञापन का है. इस वीडियो में दोनों किसी के शादी के दौरान आपस में बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को विराट और अनुष्का दोनों ने ही अपने फेसबुक पर शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में विराट कहते हैं, 'मैं वचन देता हूं कि महीने के 15 दिन खाना मैं बनाउंगा.' विराट के इस बात पर अनुष्का कहती हैं, 'मैं वचन देती हूं कि जैसा भी खाना बनाओगे खा लूंगी.' इसके बाद फिर अनुष्का कहती हैं, 'मैं वचन देती हूं कि तुम्हारे सारे सीक्रेट्स पासवर्ड्स प्रोटेक्ट कर अपने दिल में रखूंगी.' फिर विराट कहते हैं, 'मैं तुम्हें बदलने की कोशिश कभी नहीं करुंगा.' इस पर अनुष्का कहती हैं, 'मैं तुम्हें कभी-कभी कैरम में जीतने दूंगी.' 



वीडियो में यूं ही दोनों के बीच बातों का सिलसिला जारी रहता है. विराट अनुष्का से कहते हैं, 'मैं किसी भी शो का सीजन फिनाले तुम्हारे बिना नहीं देखूंगा.' फिर अनुष्का विराट से कहती हैं, 'ये 'जानू', 'शोना', 'बेबी', 'क्यूटी' जैसे निकनेम नहीं दोगे. इस पर विराट कहते हैं, 'मैं हमेशा तुम्हारे लिए खुद को फिट रखूंगा.' फिर अनुष्का कहती हैं- 'नहीं भी रखोगे तो चलेगा.' अंत में विराट अनुष्का से कहते हैं, 'मैं हमेशा ख्याल रखूंगा.' विराट की इस बात पर अनुष्का बोलती हैं, 'मैं भी.' इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यह कहने से जरा भी नहीं कतराएंगे कि इन दोनों की जोड़ी वाकई लाजवाब है. 


गौरतलब है कि पहले दोनों ही अपने रिलेशन को छिपाते थे, लेकिन अब शायद दोनों का नजरिया बदल गया है. हालांकि, अनुष्का आज भी अपनी पर्सनल लाइफ और विराट के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं करती, लेकिन विराट अब खुल कर अनुष्का के साथ अपने रिश्ते की बात करने लगे हैं. यहां तक कि हाल ही में जी टीवी पर आमिर खान के साथ एक खास कार्यक्रम में नजर आए विराट ने अनुष्का को लेकर खुल कर बात की. 



आमिर के साथ इस स्पेशल शो में विराट ने अनुष्का से जुड़ी बातें भी की थी. उन्होंने बताया था कि वह अनुष्का को नुश्की बुलाते हैं और उन्होंने अनुष्का की अच्छी बात भी बताई थी. उन्होंने कहा था कि वह ईमानदार हैं और उनकी यह बात विराट को काफी पसंद है, लेकिन विराट को हमेशा उनका 5, 10 मिनट लेट आना अच्छा नहीं लगता. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें