Bollywood Retro: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलीवुड के दो दिग्गज सुपरस्टार्स हैं. अजय और अक्षय ने लगभग एक ही समय पर अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में शुरू किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की शुरुआत भी एक ही फिल्म से हुई थी. दरअसल, पहले अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन शूट से एक दिन पहले उन्हें मना कर दिया गया. इसके बाद फिल्म में अजय देवगन की एंट्री हुई और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजय देवगन ने 1991 में आई सुपरहिट फिल्म 'फूल और कांटे' (Phool Aur Kaante) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म ने बड़ी सफलता हासिल की थी और अजय देवगन के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करियर को चमकदार शुरुआत दी थी. वहीं, दूसरी तरफ 1991 में ही बॉलीवुड को एक और एक्शन हीरो मिला था, जिसका नाम अक्षय कुमार है. अक्षय ने 'सौगंध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उनकी फिल्म सफलता हासिल नहीं कर पाई. अक्षय ने 1992 में फिल्म 'खिलाड़ी' के साथ सफलता का स्वाद चखा था. 


'नहीं थे पैसे, बेचा घर, कार, माइक्रोवेब तक' जब रणदीप हुड्डा की हो गई थी ऐसी हालत


'फूल और कांटे' के लिए अक्षय कुमार को किया गया था अप्रोच
अजय देवगन और अक्षय कुमार ने रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' में स्क्रीनस्पेस साझा किया था. सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि 1991 में आई अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' के लिए उन्हें पहले अप्रोच किया गया था, लेकिन अजय देवगन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया.


'शोले' से लेकर 'डर' तक... इन फिल्मों की कहानी में होली के सीन से आए ट्विस्ट; किसी में दिखा सस्पेंस तो किसी में एक्शन



अजय देवगन ने कर दिया था रिप्लेस
अक्षय कुमार ने कहा था, ''हम दोनों ने अपना करियर साथ में शुरू किया था. ऐसा शुरू किया था कि एक ही फिल्म के लिए दोनों लड़े थे. पहली फिल्म जो हमारी थी 'फूल और कांटे', जिसमें पहले मैं था, फिर मुझे धक्का मार के इसे लिया.'' अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि शूटिंग शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उन्हें कैसे बताया गया कि उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है. उन्हें फोन आया और कहा गया, 'भाई आप मत आना.'