Bollywood Retro: लता मंगेशकर ने 6 फरवरी 2022 को अंतिम सांस ली थी और उनके लाखों प्रशंसकों की आंखें नम कर गईं. महान गायिका ने अपनी सुरीली आवाज के जरिए दिलों में जगह बनाई है. अपनी सुरीली आवाज के साथ लता मंगेशकर का दिल भी बहुत खूबसूरत था. उनसे जुड़े कई किस्से अक्सर भारतीय सिनेमा जगत के सितारे सुनाते रहते हैं. लता मंगेशकर की सरलता और उनके स्वभाव से जुड़ा एक किस्सा एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने भी शेयर किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लता मंगेशकर एक मस्तमौला और खुशमिजाज स्वभाव की इंसान थीं, जो हर जगह सकारात्मकता फैलाती थीं. वह सभी की पसंदीदा थीं. दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने भी ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर के साथ अपनी गहरी दोस्ती के बारे में बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया था, जिसमें लता मंगेशकर उनके लिए पानी की बाल्टी लेकर आई थीं.


बांग्लादेश जाने के लिए वहीदा रहमान ने चॉकलेट देकर मनाया
वहीदा रहमान ने बताया था कि उन्होंने लता जी और किशोर कुमार के साथ मुंबई और संयुक्त राज्य अमेरिका में कई स्टेज शो में भाग लिया था. एक बार जब वहीदा ने 1971 के युद्ध के बाद लता दीदी को बांग्लादेश में एक शो के लिए साथ आने के लिए कहा, तो गायिका ने शामिल होने से इनकार कर दिया. लेकिन वहीदा ने आसानी से हार नहीं मानी. उन्होंने लता मंगेशकर की चॉकलेट के प्रति कमजोरी को पहचान लिया था, जिसके बाद उन्होंने गायिका को बहुत सारी चॉकलेट भेजीं, जिससे उन्हें हां कहने के लिए मजबूर होना पड़ा.



सिर्फ लता मंगेशकर और मधुमती के कमरे में आता था 24 घंटे पानी
बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर विनम्रता की प्रतिमूर्ति थीं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार वह वहीदा के लिए पानी की बाल्टी लेकर आई थीं. वहीदा रहमान ने बताया था कि उन्हें अपने दौरे के दौरान ढाका में सुनील दत्त, नरगिस, माला सिन्हा, लता जी और मधुमती के साथ सेना के आवास में कुछ दिन बिताने पड़े. उन्होंने कहा कि केवल लता जी और मधुमती के पास 24 घंटे चलने वाले पानी वाले अलग-अलग कमरे थे.


जब वहीदा रहमान के लिए लेकर आईं पानी की बाल्टी
वहीदा रहमान ने आगे बताया था कि उन्होंने दो दिन से नहाया नहीं था. ऐसे में वह लता मंगेशकर के पास गईं और उनके बाथरूम को इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी. लता मंगेशकर ने इसके लिए हां कर दी. हालांकि, कि, जब वहीदा बाथरूम के अंदर थी तो पानी आना अचानक बंद हो गया. ऐसे में वहीदा रहमान ने मदद के लिए लता जी को आवाज लगाई. लता मंगेशकर बिना वक्त गंवाए पानी की बाल्टी भरकर वहीदा रहमान के लिए ले आईं. वहीदा रहमान ने जब इसके बारे में नरगिस को बताया तो वह भी लता मंगेशकर के इस रूप को जानकर हैरान रह गई थीं.