Nargis and Raj Kapoor Love Story: नरगिस और राजकपूर की लव स्टोरी भी किसी से छिपी नहीं रही. दोनों प्यार में इस कदर दीवाने थे कि शादी तक करना चाहते थे लेकिन राज कपूर पहले से ही शादीशुदा थे और 4 बच्चों के पिता भी. लिहाजा ये मिलकर भी नहीं मिल पाए. हालांकि कहा ये भी जाता है कि राज कपूर के शादीशुदा होने के बाद भी नरगिस उनसे ब्याह करना चाहती थीं लेकिन राज कपूर किसी भी सूरत में अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं थे. जिससे नरगिस राज कपूर से काफी खफा हो गई थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज कपूर और आर के स्टूडियो से बना ली थी दूरी
कहा जाता है कि राज कपूर से ना सुनने के बाद नरगिस के दिल को काफी ठेस पहुंची थी जिससे वो अभिनेता से इतनी नाराज हुईं कि उनसे और आर के स्टूडियो से हमेशा के लिए दूरी बना ली. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 24 सालों तक उन्होंने स्टूडियो के भीतर कदम तक नहीं रखा और आखिरकार उनके सामने एक ऐसा मौका आया कि उन्हें ना चाहते हुए भी स्टूडियो में जाना पड़ा. राज कपूर ने ऋषि कपूर की शादी इस स्टूडियो में ही की थी और इसका न्योता सुनील दत्त से शादी कर चुकीं नरगिस को भी गया था वो भी सपरिवार. ऐसे में उन्हें शादी में आना पड़ा. स्टूडियो पहुंचने के बाद वो अंदर आते हुए काफी असहज महसूस कर रही थीं और इसकी वजह थीं राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज जो नरगिस और राज कपूर के बारे में सब जानती थीं.


कृष्णा राज ने नरगिस को किया सहज
कहा जाता है कि कृष्णा नरगिस के असहजपन को भाप गईं और उनके पास कहा था- ‘मेरे पति हैंडसम भी हैं और रोमांटिक भी. उनके प्रति आकर्षित होने को मैं समझ सकती हूं, आप उस बात को दिल पर न लें. आप मेरी दोस्त हैं’ बस ये बात सुनते ही नरगिस पूरी तरह से ठीक हो गईं और कपूर परिवार की इस खुशी में दिल खोलकर शामिल हुईं.   


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं