नई दिल्ली : जनप्रिय तमिल फिल्म स्टार रजनीकांत, कमल हासन, विजय, अजीत, सूर्या और कई अन्य ने गुरुवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया. तमिल फिल्म उद्योग से जुड़े जिन अन्य अभिनेता-अभिनेत्रियों ने मतदान किया, उनमें शिवा कार्तिकेयन, शिरीष, कार्ति, ज्योतिका, धनुष, श्रुति हासन, जी.वी. प्रकाश कुमार, अरुण विजय और तृषा भी शामिल हैं. इन सभी अभिनेता-अभिनेत्रियों में रजनीकांत ने सबसे पहले मतदान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभिनेता व मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन अपनी बेटी श्रुति हासन के साथ मतदान करने पहुंचे तो अभिनेता अजीत कुमार ने अपनी पत्नी शालिनी के साथ आकर मतदान किया. विजय अकेले ही बूथ पर पहुंचे और कतार में लग गए. 



एक मतदान केंद्र के निकट अभिनेता-अभिनेत्रियों की लंबी कतार वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.  मतदाताओं की कतार में सूर्या अपनी पत्नी ज्योतिका, भाई कार्ति और उनकी पत्नी रजनी के साथ खड़े देखे गए. 



लोकसभा चुनाव 2019: लाइन में लगकर राजनेताओं के साथ अभिनेताओं ने भी डाला वोट, देखिए PICS


'कोलाबेरी डी' गीत से मशहूर हुए धनुष सफेद कमीज और धोती पहने अकेले ही मतदान करने पहुंचे. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें