Yami Gautam Pregnant​: यामी गौतम फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'आर्टिकल 370' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने और उनके पति फिल्म निर्माता आदित्य धर ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यामी गौतम ने स्वीकार किया कि प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग करना उनके लिए मानसिक रूप से थका देने वाला था. उन्होंने यह भी साझा किया कि प्रेग्नेंसी के पहले कुछ महीनों के दौरान उन्होंने एक्शन दृश्यों की शूटिंग की थी.  इसके साथ ही उन्होंने अपने पति आदित्य धर और उनकी टीम को अपना सबसे मजबूत सपोर्टर कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यामी गौतम ने कहा, ''यह चुनौतीपूर्ण था. यह मानसिक रूप से भी थका देने वाला था. मैं इस पर एक थीसिस लिख सकती थी. बहुत सारे सवाल हैं, पहला हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है. मान लीजिए आप मुझसे मातृत्व और उससे जुड़ी हर चीज के बारे में पूछते हैं. उस स्थिति में, मैं वास्तव में नहीं जानती कि अगर आदित्य मेरे साथ, लोकेश भैया (धर, देवर) और बाकी सभी लोग वहां नहीं होते तो मैं क्या करती...''


यामी गौतम ने आदित्य, टीम और डॉक्टर्स को कहा- शुक्रिया
फिल्म में यामी गौतम ने कई एक्शन सीन किए है, जिनके लिए खूब तैयारी भी करनी पड़ी. यामी ने बताया कि यह मुश्किल नहीं था, क्योंकि जब तक उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं, तब तक उन्हें सिर्फ डबिंग का काम करना था. उन्होंने कहा, ''फिल्म के लिए मुश्किल ट्रेनिंग भी शामिल थी. आप सावधान रहना चाहते हैं, और मैं उन सभी डॉक्टरों का आभारी हूं, जो गुप्त रूप से इसकी निगरानी कर रहे थे. लेकिन सौभाग्य से, मेरे पास शूट करने के लिए केवल डबिंग के हिस्से ही बचे थे. तो हम मैनेज कर पाए. लेकिन यह शानदार लगा, क्योंकि बच्चा भी इसका एक हिस्सा था. कुछ प्रेरणा इस बात से भी मिली कि मैंने अपनी मां को किस तरह से काम करते हुए देखा. हम भारतीय महिलाएं जितना खुद को श्रेय देती हैं, उससे कहीं ज्यादा मजबूत हैं.''


आदित्य धर हैं काफी एक्साइटेड
आदित्य धर ने भी अपनी एक्साइटमेंट शेयर की और कहा, ''यह एक अद्भुत समय था, क्योंकि जिस तरह से फिल्म बनी और जिस तरह से हमें बच्चे के बारे में पता चला, ऐसा लगा जैसे... अभिमन्यु वाली स्टोरी याद आ गई. बच्चे को ठीक-ठीक पता है कि 370 कैसे हटाया गया... हमें पता चल जाएगा कि यह लक्ष्मी होगी या गणेश...''



2021 में की थी आदित्य और यामी ने शादी
बता दें कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्‍म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में यामी गौतम ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी. विक्की कौशल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म पाकिस्तान के 2016 के उरी हमले के जवाब में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी. यामी और आदित्य 4 जून, 2021 को शादी के बंधन बंधे थे.