Yami Gautam on Father: यामी गौतम पिता मुकेश गौतम के नेशनल अवॉर्ड जीतने से बेहद खुश हैं सोशल मीडिया पर अपने पिता की तारीफ करने के बाद यामी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फादर की नेशनल अवॉर्ड के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर यामी गौतम ने बताया कि वो पिता के राष्ट्रीय पुरस्कार पाने पर काफी खुश हैं. इसके साथ ही वो इस पल को लेकर काफी इमोशनल हैं. यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम ने अपनी फिल्म 'बागी दी धी' के लिए बेस्ट पंजाबी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेरा दिल खुश हो गया


सोशल मीडिया पर कैप्शन में एक लंबा कैप्शन भी लिखा- 'काश मैं बता पाती कि इस समय मेरा दिल कितना खुश और भावुक है. मेरे फादर मुकेश गौतम का नेशनल अवॉर्ड जीतना, इस बात का प्रूफ है कि समय की कसौटी पर खरा उतरने और इसे साकार करने के लिए आपको किसी और की नहीं बल्कि अंतरात्मा की जरूरत होती है.'


 



 


आपसे सब सीखा


'मेरे पिता की नैतिकता, काम के प्रति जुनून और जीवन में ईमानदारी उनकी सबसे बड़ी संपत्ति है और उनके बच्चों के लिए सबसे महत्वपूर्ण विरासत भी है. मेरे सबसे अच्छे मार्गदर्शक होने से लेकर ट्रेन में अकेले चढ़ने के लिए इंसट्रक्शन देना हो, सफर के दौरान उनके कुछ सबसे यादगा एक्सपीरियसं, चाहे कितनी भी मुश्किल सिचुएशन रही हों, अपना बेस्ट देने की क्षमता, हर हाल में खुश रहना हमें आपने ही सिखाया.'


 


 



 



यामी ने कहा- 'मेरे पिताजी ने कभी किसी से मेरी सिफारिश नहीं की, क्योंकि उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी तरह ही तकलीफों से भरी यह मेरी अपनी यात्रा होगी. 'मुझे अपने श्रम का सबसे अच्छा फल मिलेगा. वह हमेशा मेरे भाई-बहनों के साथ खड़े रहे हैं और हर तरह से हमारी रक्षा की है.'


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.