`KGF 2` के Excel Entertainment ने खरीदे हिंदी राइट्स, चुकानी पड़ी काफ बड़ी रकम
KGF Chapter 2: `केजीएफ चैप्टर 2` (KGF 2) के राइट्स रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) ने खरीदे हैं. इसके लिए उन्हें एक बड़ी रकम चुकानी पड़ी है.
नई दिल्ली: कन्नड़ एक्टर यश (Yash) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF 2) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था. टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म में लीड रोल में यश (Yash) नजर आ रहे हैं. वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी मुख्य भूमिका में हैं. टीसर में सभी का लुक देखने को मिले. टीजर देख कर यही लग रहा है कि फिल्म काफी शानदार होने वाली है.
हिट रहा टीजर
इतना ही नहीं 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) के इस टीजर को यूट्यूब व्यूज के मामले में कई रिकॉर्ड्स बनाए. टीजर को अब तक 130 मिलियन से भी ज्यादा बारा देखा जा चुका है. इतने व्यूज पाने के बाद यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया है. इस इंतजार के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) ने फिल्म के हिंदी राइट्स खरीद लिए हैं.
पहले भी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने खरीदे थे राइट्स
साल 2018 में भी रितेश और फरहान ने पहले पार्ट के हिंदी राइट्स खरीदे थे. उस दौरान उन्हें ये नहीं पता था कि फिल्म को इतना पसंद किया जाएगा. दूसरे पार्ट को लेकर पहले से ही काफी बज क्रियेट हो गया है. फैन्स को फिल्म (KGF Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार है. अब ऐसे में मेकर्स ने दूसरे पार्ट के हिंदी राइट्स बेचने के लिए बड़ी रकम की मांग की है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म मेक्रस ने रीजनल फिल्म में जिताना इंवेस्ट किया है उससे काफी ज्यादा बड़े अमाउंट में हिंदी राइट्स बेचने का फैसला किया है.
7 गुणा इनवेस्टमेंट बढ़ा
सूत्र की मानें तो जब केजीएफ (KGF Chapter 2) बन रही थी तब मेकर्स ने इसे हिंदी में रिलीज करने के बारे में नहीं सोचा था. अंतिम समय में इसे बेचना तय हुआ. इसके राइट्स बहुत सस्ते दामों में एक्सेल एंटरटेनमेंट को बेचे गए, लेकिन अब चीजें एकदम बदल गई हैं. फिल्म के सीक्वल में ओरिजिनल से 7 गुणा इनवेस्टमेंट बढ़ गया है. इसलिए एक्सेल एंटरटेनमेंट को भी राइट्स खरीदने के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2021: मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति की फिल्में देखिए सिर्फ 10 रुपये में
VIDEO