नई दिल्ली: सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से हुई ट्विटर पर जंग के बाद खासा सुर्खियों में हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड सेलेब्स दिलजीत दोसांझ के समर्थन में नजर आए. वहीं, बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें दोनों साथ में सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीशान ने शेयर की तस्वीर
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्टर जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub) ने कुछ ऐसा लिखा जिससे उनके पोस्ट पर काफी चर्चा हो रही है. जीशान की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जीशान अय्यूब ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'कुछ नहीं, बस आप लोगों को जलाने के लिए. जी हां, ये आज की फोटो है. दिलजीत पाजी, आज तो बनती थी.' 



कंगना-दिलजीत के बीच जंग जारी
बता दें कि किसानों से जुड़े मुद्दे पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ आमने-सामने आ गए. किसानों के मुद्दों पर बात करते-करते दोनों एक-दूसरे को भला-बुरा कहने लगे. कंगना रनौत ने किसानों के प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिला को लेकर ट्वीट किया था, जिसपर दिलजीत ने उन्हें नसीहत दी थी कि इतना अंधा नहीं होना चाहिए.


स्टार्स ने किया दिलजीत को सपोर्ट
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ के बीच चल रहे ट्विटर वॉर में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), गुलशन देवैया सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट के जरिए दिलजीत का पक्ष लिया है. स्वरा ने अपनी पोस्ट में गायक को टैग करते हुए लिखा, 'दिलजीत दोसांझ एक स्टार हैं.' सेक्रेड गेम्स अभिनेत्री कुब्रा ने ट्वीट किया, 'मुझे दिलजीत दोसांझ बहुत पसंद है.'


मनोरंजन की और खबरें पढ़ें