गुरुवार को दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ट्विटर पर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से भिड़ गए. इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स दिलजीत दोसांझ का समर्थन में नजर आए.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसान बिल को लेकर पंजाब के किसानों का आंदोलन दिल्ली में पिछले आठ दिनों से लगातार जारी है. गुरुवार को किसान के आंदोलन से जुड़े मामलों पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने रिएक्शन दिए. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच एक ऐसी झड़प हुई जिसने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी. इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स दिलजीत दोसांझ के समर्थन में नजर आए.
इन स्टार्स ने किया दिलजीत को सपोर्ट
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ के बीच चल रहे ट्विटर वॉर में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar), ऋचा चड्ढा (Richa Chadha), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), गुलशन देवैया सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट के जरिए दिलजीत का पक्ष लिया है. स्वरा ने अपनी पोस्ट में गायक को टैग करते हुए लिखा, 'दिलजीत दोसांझ एक स्टार हैं.' सेक्रेड गेम्स अभिनेत्री कुब्रा ने ट्वीट किया, "मुझे दिलजीत दोसांझ बहुत पसंद है.' नीचे देखिए सभी ट्वीट :-
Diljit Dosanjh is a STAR! Dil-jit actually! @diljitdosanjh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 3, 2020
Seriously, tussi saareyan nu public interest vichon daas ne aa , pubjabiyan naal lado ni plz
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 3, 2020
I love @diljitdosanjh
-end credits-— Kubbra Sait (@KubbraSait) December 3, 2020
I am day dreaming ... Looking at @diljitdosanjh speak up I am imagining what If the Hindi Film Industry would speak up for Our city Mumbai which has been home to this industry for more than 100 years . https://t.co/dIdvElX46b
— অনির Onir اونیر ओनिर (@IamOnir) December 3, 2020
Aa kitti gal!! Thank you pitaji @BishanBedi @diljitdosanjh Dosanjhwala do read. https://t.co/ynsfaEmTPt
— ANGAD BEDI “Anshuman Saxena” (@Imangadbedi) December 3, 2020
Aa kitti gal!! Thank you pitaji @BishanBedi @diljitdosanjh Dosanjhwala do read. https://t.co/ynsfaEmTPt
— ANGAD BEDI “Anshuman Saxena” (@Imangadbedi) December 3, 2020
Hindustaniyo aur punjabiyon di shaan @diljitdosanjh https://t.co/j0Y5LvRNnf
— Shruti Seth (@SethShruti) December 3, 2020
दोनों के बीच जंग जारी
बता दें कि गुरुवार को दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ट्विटर पर अभिनेत्री कंगना रनौत से भिड़ गए. दोनों ने कई ट्वीट में लगातार एक दूसरे को जवाब दिया. इस दौरान हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा का इस्तेमाल किया गया. ये जंग अभी जारी है, देखिए यहां सोशल मीडिया पर इस किसान आंदोलन वाली जंग में कौन जीतता है. हालांकि इस बहस में दोनों के फॉलोअर्स जमकर सपोर्ट करते दिख रहे हैं.