नई दिल्ली: 'बिग बॉस 11' पहले दिन से ही चर्चाओं में बना हुआ है. शो के ग्रेंड प्रीमियर से ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई का सिलसिला शुरू हो गया और पूरे हफ्ते कोई न कोई किसी न किसी से लड़ाई को लेकर चर्चा में रहा, लेकिन पूरे हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में जुबैर खान रहे और शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान खान ने जैसे ही घर वालों से मुलाकात की वैसे ही सलमान का गुस्सा जुबैर पर फूट पड़ा. सलमान की इतनी खरी-खरी सुनाने के बाद जुबैर ने घर में ही स्लिपिंग पिल्स खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: इस वजह से 'बिग बॉस' के घर से सीधे हॉस्पिटल पहुंचे जुबैर खान! पढ़ें खबर


इसके बाद अब जुबैर ने सलमान के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है. जुबैर ने यह एफआईआर धमकी देने के मामले में कराई है. बता दें, एफआईआर में लिखा गया है कि, शो के संचालक सलमान खान ने मुझे कहा है कि तेरे को कुत्ता बनाउंगा, तू बाहर निकल तुझे नहीं छोड़ूंगा. इतना ही नहीं एफआईआर में यह भी लिखा गया है कि तुझे इंडस्ट्री में काम नहीं दूंगा, तुझे खूब मारुंगा. इस एफआईआर की कॉपी को आप नीचे देख सकते हैं और इसमें मराठी में लिखा हुआ है. 


(फोटो साभार- बॉलीवुडलाइफ.कॉम)

बता दें, बिग बॉस में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ने घर के अंदर आत्महत्या करने की कोशिश की और पहले ही हफ्ते में सलमान ने प्रियांक शर्मा को अक्षय ददलानी को धक्का दिए जाने के कारण घर से बाहर कर दिया. वहीं सलमान ने सबको घर में अच्छे से बर्ताव करने के लिए भी कहा. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें