Bollywood Social Media Influencers: क्या आपको पता है कि कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां सोशल मीडिया पर पोस्ट करके करोड़ों रुपये की कमाई भी कर रही हैं. हम इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Social Media Influencers: सोशल मीडिया ने इन दिनों लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है. लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप पर अपने निजी जीवन की बहुत सारी चीजें शेयर करते हैं. उनके ऐसा करने की वजह अपने बारे में लोगों को बताना और दूसरों का हाल-चाल जानना होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की हसीनाएं इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बदले में करोड़ों रुपये की कमाई कर लेती हैं. यानी उनके पोस्ट उन्हें न केवल पॉपुलर बनाते हैं बल्कि उन्हें और मालदार भी बना देते हैं. 


कमाई में प्रियंका चोपड़ा टॉप पर


वर्ष 2021 में सामने आई यूके की हॉपर एचक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज इंस्टाग्राम पर किसी के फेवर में पोस्ट करने के बदले में बहुत मोटी धनराशि चार्ज करती हैं. इस कड़ी में टॉप पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 79.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अपनी इस अपार लोकप्रियता की वजह से वे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के बदले में 3 करोड़ रुपये तक चार्ज कर लेती हैं. 
 
दीपिका पादुकोण भी पीछे नहीं


इस कड़ी में दूसरे पायदान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. वे भी प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड की कई फिल्मों में बड़े किरदार निभा चुकी हैं. उनकी यही खूबी उन्हें सोशल मीडिया पर बड़ा इंफ्लूएंसर बनाती है. जिसका फायदा उठाते हुए वे इंस्टाग्राम पर हरेक पोस्ट के बदले में 1.5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. 


कैटरीना लेती हैं इतनी फीस


अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की विक्की कौशल के साथ शादी हो चुकी है और दोनों हैप्पी मैरिड कपल हैं. कैटरीन कैफ को इंस्टाग्राम पर करीब 79.1 लोग फॉलो करते हैं. वे कई बड़ी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये तक लेती हैं. 


आलिया भट्ट की भी मोटी कमाई


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब शादी के बाद एक बच्चे की मां बन चुकी हैं लेकिन वे भी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 66.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वे भी इंस्टाग्राम पर विभिन्न ब्रांड की पोस्ट करके खूब कमाई करती हैं. कहा जाता है कि वे हरेक पोस्ट के लिए 10 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे