शहनाज गिल ने शेयर किया 'इक कुड़ी' का बीटीएस VIDEO,रिहर्सल करते दिखीं 'पंजाब की कैटरीना कैफ'
Advertisement
trendingNow12566191

शहनाज गिल ने शेयर किया 'इक कुड़ी' का बीटीएस VIDEO,रिहर्सल करते दिखीं 'पंजाब की कैटरीना कैफ'

'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल ने इक कुड़ी फिल्म के सेट से बीटीएस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज कभी मेकअप करवाती दिखीं तो कभी कैमरे के सामने रिहर्सल करती नजर आईं.

 

शहनाज गिल

Shehnaaz Gill IkkKudi BTS Photo: अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' की रिलीज को लेकर एक्साइटेड 'पंजाब की कैटरीना' शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पर्दे के पीछे की झलक यानी कि बीटीएस फोटो शेयर की है. शहनाज के लिए ये फिल्म खास है क्योंकि इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही है. इतना ही नहीं फिल्म में वो बतौर लीड एक्ट्रेस भी नजर आएंगी.

इस सफर के लिए बने रहें
शहनाज ने इस बीटीएस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'लाइट्स, कैमरा और कभी खत्म न होने वाले वाइब्स! 'इक कुड़ी' के पर्दे के पीछे से, जहां हर फ्रेम एक कहानी है और हर पल जादुई है! फिल्म 13 जून को रिलीज हो रही है. इस सफर के लिए बने रहें!'

 

 

रिहर्सल करती दिखीं शहनाज
क्लिप को शेयर कर एक्ट्रेस ने उसके बैकग्राउंड में दिलजीत दोसांझ का नया गाना 'डॉन' लगाया है. वीडियो में गिल अपना मेकअप करवाती और रिहर्सल करती दिखाई दीं. सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली शहनाज ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर शेयर करके अपने डेब्यू प्रोडक्शन का ऐलान किया था. पोस्टर शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा था, 'हमारी फिल्म का ऐलान करते हुए दिल से खुश हूं, अमरजीत सिंह सरन द्वारा लिखित और निर्देशित 'इक कुड़ी' 13 जून 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है.'

PHOTOS: क्या हो गई ऐश्वर्या राय-अभिषेक के बीच सुलह? लंबे वक्त बाद बच्चन परिवार संग दिखीं बहुरानी, पति और ससुर संग ऐसे आईं नजर 

 

 

 

शेयर की थी मुहूर्त फोटोज
शहनाज गिल ने ऐलान किया था वो अपनी नई पंजाबी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुहूर्त इवेंट की तस्वीरें साझा की थी. एक फोटो में वह क्लैपरबोर्ड के साथ पोज देती, जबकि दूसरी में शूटिंग से पहले प्रार्थना करती नजर आई थीं.

 

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

Trending news