Gauhar Khan First Photo With Son: 10 मई को मां बनीं एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) को मम्मी बनने के बाद पहली बार स्पॉट किया गया. जहां वो बेटे को सीने लगाए दिखीं. उनके चेहरे का नूर ये साफ बयां कर रहा था कि वो कितना खुश हैं. वहीं उनके साथ उनके पति और नए-नए बने पिता जैद दरबार के चेहरे की खुशी भी देखने लायक थी. इस दौरान गौहर व्हाइट टीशर्ट और ग्रीन प्लाजो में दिखीं तो वहीं जैद ब्लैक टीशर्ट और ब्राउन पैंट में नजर आए. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर ये गुड न्यूज शेयर की थी जिसे जानकर फैंस में भी खुशी की लहर दौड़ गई. उन्हें सोशल मीडिय पर यूजर्स ने जमकर मुबारकबाद दी. 



कुछ समय पहले गौहर ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की थी. दोनों की शादी को 2 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. 25 दिसंबर, 2020 को दोनों ने मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया था. जिसके चर्चे खूब हुए थे. ये एक हाई प्रोफाइल शादी थी जिसमें दोनों परिवारों के अलावा इंडस्ट्री के सेलेब्स भी शामिल हुए थे. वहीं इस शादी की रस्में कई दिनों तक चलीं और मीडिया में खूब सुर्खियां बंटोरी. 


लाजवाब है दोनों की लव स्टोरी
गौहर और जैद की लव स्टोरी भी कमाल की थी. दोनों की पहल मुलाकात लॉकडाउन के दौरान एक शॉपिंग कॉन्पलैक्स में हुई. जहां पहली ही नजर में जैद गौहर के दीवाने हो गए थे. इसके बाद इनके नंबर एक्सचेंज हुए. बात बढ़ी और 6 महीने में दोनों ने शादी भी कर ली. इससे पहले दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं थे. ऐसे में इन्होंने अपनी शादी के कार्ड में भी अपनी लॉकडाउन लव स्टोरी को बखूबी बयां किया था. 


39 की उम्र में बनी मां
गौहर खान 39 साल की उम्र में मां बनी हैं. उन्होंने खुद से कई साल छोटे जैद दरबार को अपना हमसफर चुना लेकिन दोनों के बीच प्यार देखकर इनके बीच उम्र का फासला कभी नजर नहीं आता. फिलहाल दोनों माता-पिता बनकर काफी खुश हैं.