लियाम पेन की दर्दनाक मौत को कभी भूल नहीं पाएगा ये गवाह, बोले- `ये हादसा हमेशा मेरे जेहन में रहेगा...`
Liam Payne Death: फेमस बॉय बैंड वन डायरेक्शन के सदस्य और सिंगर लियाम पेन का 16 अक्टूबर, 2024 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया था. बताया जाता है कि इस हादसे के कई गवाह थे. उन्हीं में से एक ने हाल ही में इस घटना के बारे में बता की और बताया कि ये देखना कितना दर्दनाक था.
Hotel Guest Witness On Liam Payne Death: फेमस बॉय बैंड वन डायरेक्शन के सदस्य और सिंगर लियाम पेन का 16 अक्टूबर, 2024 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में निधन हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक होटल की तीसरी मंजिल से गिर गए थे. उनकी मौत का कारण 'पॉलीट्रॉमा' और 'इंटरनल और एक्सटर्नल बिल्डिंग' बताया गया है. साथ ही उनकी बॉडी में कई ड्रग्स पाए गए थे. इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हुए और मामले की जांच अभी भी चल रही है.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के समय सिंगर नशे में थे और उनके कमरे में संदिग्ध चीजें भी मिली थी. कुछ खबरों की मानें तो इस हादसे के कई गवाह थे. जिन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया था. उन्हीं में से एक ब्रेट वॉटसन भी थे, जो उसी होटल के गेस्ट थे, जिसमें लियाम पेन ठहरे थे. ब्रेट वॉटसन ने बताया कि वे उस होटल में अपनी होने वाली पत्नी के साथ रुके थे और अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे थे. हाल ही में उन्होंने इस घटना के बारे में बता की.
बेहद दर्दनाक थी सिंगर के मौत की घटना
उन्होंने बताया कि इस घटना को अपने सामने देखना उनके लिए कितना दर्दनाक था. लियाम पेन की मौत का गवाह और कासासुर पलेर्मो होटल के गेस्ट ब्रेट वॉटसन ने बताया कि वे अभी इस घटना से सदमे में हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने लियाम को अपनी आंखों के सामने बालकनी से गिरते देखा था. वॉटसन ने बताया कि वे उस वक्त अपनी होने वाली पत्नी के साथ उस होटल की पहली मंजिल पर ठहरे थे और उन्होंने सिंगर के तीसरी मंजिल से गिरने की आवाज सुनी थी.
नशे में धुत थे सिंगर
वॉटसन ने बताया कि लियाम दिनभर नशे में थे और उनका व्यवहार अजीब हो गया था. होटल स्टाफ ने उन्हें लॉबी से पकड़कर उनके कमरे तक पहुंचाया, लेकिन बाद में उन्हें अकेला छोड़ दिया गया. कुछ समय बाद, लियाम तीसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गए. घटना के बाद, वॉटसन और उनका वेडिंग प्लानर तुरंत बालकनी पर पहुंचे. उन्होंने लियाम को पीठ के बल और चेहरा ऊपर की तरफ गिरा देखा. वॉटसन ने कहा कि लियाम का गिरना और जमीन से टकराने की आवाज बेहद डरावनी थी.
हमेशा जेहन में रहेगी ये घटना
उन्होंने बताया कि ये सब उनकी यादों में हमेशा बना रहेगा. लियाम की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी मौत तीसरी मंजिल से गिरने और गंभीर चोटों के कारण हुई. वॉटसन ने कहा कि किसी को इस तरह गिरते देखना दिल दहला देने वाला है और वे इस घटना को कभी नहीं भूल पाएंगे. बता दें, लियाम पेन महज 31 साल के थे. साथ ही वे जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड केट कैसिडी के साथ शादी की प्लानिंग कर वाले थे, लेकिन उनकी मौत ने सब बदल दिया और केट कैसिडी अकेले रह गईं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.