Heretic Trailer OUT: स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स के डायरेक्शन में बनी हॉरर फिल्म 'हेरेटिक' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसके साथ फिल्म की नई रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है. ये फिल्म धार्मिक डरावनी कहानियों पर आधारित है और ट्रेलर देखने के बाद ये साफ पता चलता है कि फिल्म में काफी सस्पेंस और डरावने सीन देखने को मिलेंगे. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. खासकर इसके यूनिक प्लॉट और कहानी को लेकर काफी एक्साइटेड है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई रिलीज डेट के सामने आने के बाद फैंस इसके बड़े पर्दे पर आने की तैयारी कर रहे हैं. आर्टहाउस हॉरर फिल्में हमेशा से चर्चा में रही हैं और इंडी डिस्ट्रीब्यूटर A24 इस ट्रेंड में सबसे आगे है. इस कंपनी ने कई सफल फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब ह्यूग ग्रांट के निर्देशन में बनी फिल्म 'हेरेटिक' भी इसी लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है. गुरुवार को A24 ने इस फिल्म का नया ट्रेलर भी रिलीज किया, जिससे दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह बढ़ गया है. 



जारी हुआ हॉरर फिल्म 'हेरेटिक' का ट्रेलर


फिल्म की कहानी धर्म और आस्था के मुद्दों से जुड़ी है, जिसमें दो मिशनरियों, सिस्टर बार्न्स (सोफी थैचर) और सिस्टर पैक्सटन (क्लो ईस्ट), की कहानी दिखाई गई है. ये दोनों तब मुश्किल में फंस जाती हैं जब वे खतरनाक मिस्टर रीड के दरवाजे पर जा पहुंचती हैं और एक जानलेवा खेल का हिस्सा बन जाती हैं. ट्रेलर में हम ग्रांट को एक अलग किरदार में देखा जा सकता है, जो 90 के दशक में एक रोमांटिक हीरो के तौर पर जाने जाते थे, लेकिन फिल्म में वो इन मिशनरियों को अपने खतरनाक खेल में उलझाते हैं और सभी को डराते नजर आ रहे हैं. 


कमजोर दिल वाले न देखें ये खौफनाक फिल्म, हर सीन लगता है बिल्कुल रियल; कांपने लगेंगे हाथ-पैर; गले से नहीं उतरेगा पानी



 8 नवंबर को सिनेमाघरों देगी दस्तक 


पिछले महीने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'हेरेटिक' का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, जिसे बहुत अच्छे रिव्यूज मिले थे. खास तौर पर ग्रांट के शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है स्कॉट बेक और ब्रायन वुड्स ने, जो कि ए क्वाइट प्लेस फिल्म के राइटर्स भी हैं. फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जिसमें नई रिलीज डेट के बारे में बताया गया है. पहले ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी यानी 7 दिन पहले. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.