Jean Harlow Sex Symbol: दुनिया में प्यार और रहस्य का कॉकटेल बन जाए तो उस पहेली को सुलझा पाना अच्छे-अच्छों के लिए मुमकिन नहीं होता. हॉलीवुड में एक प्यार की ऐसी ही कहानी है, जिसे समझने के लिए पत्रकारों-लेखकों ने जाने कितना कुछ लिखा, लेकिन आज तक रहस्य को सुलझा नहीं सके. मामला है 1930 के दशक की हॉलीवुड फिल्मों की सबसे बड़ी सेक्स सिंबल जीन हार्लो और उनके दूसरे पति पॉल बर्न का. हार्लो सिर्फ नौ साल तक अमेरिकी इंडस्ट्री में रहीं, लेकिन उनका असर दर्शकों पर जबर्दस्त था. उन्हें लोग ब्लांड बॉम्बशेल तथा प्लेटिनम ब्लांड जैसे नामों से बुलाते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीन के पूरे बदन पर बने पिटाई के निशान
शुरुआती फ्लॉप फिल्मों के बाद जीन हार्लो को हॉलीवुड में उस समय की सबसे बड़ी कंपनी एमजीएम ने साइन किया. इस कंपनी के साथ जुड़ कर जीन रातोंरात स्टार बन गईं. जीन की खूबसूरती पर एमजीएम के सीनियर एक्जीक्यूटिव पॉल बर्न पहले से फिदा थे और उन्होंने ही जीन को एमएमजी में कॉन्ट्रेक्ट दिलवाया था. नजीता यह कि जीन हार्लो, पॉल के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा नहीं सकी. 1932 में दोनों की शादी हुई. लेकिन पॉल की समस्या यह थी वह शारीरिक संबंध बनाने में सक्षम नहीं था और फ्रस्ट्रेशन तथा शराब के नशे में उसने सुहागरात पर जीन हार्लो की बेंत से पिटाई की. जीन के पूरे बदन में बेंत के निशान उभर आए और उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा. जीन हार्लो ने इस बात पर कोई हंगामा नहीं किया.



पॉल की लाश मिली स्वीमिंग पूल के पास
दूसरे दिन हॉलीवुड के दिग्गज इस शादी के रिसेप्शन पर मौजूद थे. पॉल और जीन हार्लो मेहमानों का हंसकर स्वागत करते रहे. दोनों बहुत खुश दिख रहे थे और किसी को अंदाजा नहीं था कि बीती रात क्या हुआ. मगर तब जीन ने अपने एजेंट के कान में कहा कि पॉल से तलाक के कागजात तैयार कराओ. दोनों की जिंदगी बाहर से सुखी दिखती रही और उधर, फ्रेस्ट्रेशन में पॉल यह समझ नहीं पाया कि आखिर उसने हॉलीवुड की सबसे सेक्सी सुंदर से शादी क्यों की. हालांकि बातें धीरे-धीरे बाहर आने लगीं और हंगामा तब हुआ जब दो ही महीने बाद पॉल की लाश अपने बंगले में स्वीमिंग पूल के पास मिली. कई लोगों ने जीन हार्लो पर पॉल की हत्या के आरोप लगाए, लेकिन पुलिस और खुफिया जांच में इसे आत्महत्या पाया गया. हालांकि इस बात पर अमेरिका में आज भी बहस होती है कि पॉल और जीन हार्लो के बीच क्या-क्या हुआ था. पॉल की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की.


दो शादियां और अचानक मौत
पॉल के बाद जीन हार्लो ने दो शादियां और की. तीसरी शादी नाकाम रही और चौथी में विवाहित रहते हुए उसकी मौत हो गई. मरते वक्त जीन की उम्र महज 26 साल की थी. उसकी किडनी फेल हो गई थी. वह स्टार बन चुकी थी. उसकी आखिरी फिल्म साराटोंगा एमजीएम ने उसकी बॉडी डबल के साथ पूरी की. जीन की मौत के बाद 1937 में रिलीज हुई यह फिल्म अमेरिका में खूब चली. यह उस साल न केवल एमजीएम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, बल्कि जीन हार्लो के करिअर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर