24 साल की उम्र में सुपरस्टार बनी ये लड़की, लेकिन कई बार स्टेज के पीछे हो जाता था ऐसा
हम बात कर रहे हैं पॉप सिंगर एली गोल्डिंग की. एली की झोली में बेहिसाब अवॉर्ड हैं और पूरी दुनिया उन्हें पहचानती है. लेकिन इस चमक तक पहुंचने की राह उनके लिए आसान नहीं रही है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स हों या फिर हॉलीवुड की दुनिया के सुपरस्टार्स, आमतौर पर हमें इन सितारों की चमक तो नजर आती है लेकिन उस चमक को हासिल करने के लिए जितना स्ट्रगल उन्हें करना पड़ता है वो नजर नहीं आता. आज हम आपको ऐसी ही एक हॉलीवुड सिंगर के स्ट्रगल की कहानी सुनाने जा रहे हैं.
मुश्किल था एली का सफर
हम बात कर रहे हैं पॉप सिंगर एली गोल्डिंग की. एली की झोली में बेहिसाब अवॉर्ड हैं और पूरी दुनिया उन्हें पहचानती है. लेकिन इस चमक तक पहुंचने की राह उनके लिए आसान नहीं रही है.
इस लत की शिकार थीं एली
असल में एली पैनिक अटैक की समस्या के जूझती रही हैं और इसके अलावा उन्हें बहुत ज्यादा कसरत करने की लत थी. स्टारडम की वजह से मिला बेहिसाब काम, बहुत ज्यादा वर्कआउट और पैनिक अटैक की वजह से कई बार वह बहुत वीक हो जाया करती थीं. 34 वर्षीय एली ने हाल ही में अपनी एक किताब में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हालांकि वह खुद को कमतर आंकती थीं और यही वजह है कि उन्हें अक्सर इन्फीरियॉरिटी कॉम्प्लैक्स का शिकार हो जाया करती थीं.
स्टेज के पीछे गिर जाती थीं
जरूरत से ज्यादा वर्कआउट और पैनिक अटैक आने की वजह से एली कई बार परफॉर्मेंस और फोटोशूट करने से पहले स्टेज के पीछे गिर जाया करती थीं. लेकिन ऐली की मेहनत का नतीजा था कि उन्हें बहुत तेजी से शोहरत मिली और उनकी जिंदगी बहुत बिजी हो गई थी और कई बार तो वह एक ही दिन में तीन अलग-अलग देशों में परफॉर्म करने जाया करती थीं. सिंगर ने बताया कि वह कभी भी अपने पुराने वक्त को पलटकर नहीं देखती हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि वो वक्त फिर लौटकर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें:उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस की सब हदें, पैंट की बटन-जिप खोलकर पहुंचीं एयरपोर्ट
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें