दुनियाभर में अपने गानों से फेमस सेलेना गोमेज ने गुडन्यूज सुनाई है. उन्होंने संगीत निर्माता बेनी ब्लैंको से सगाई कर ली है. यह खुशी अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं. इन्हें देख तमाम सितारे और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. चलिए बताते हैं सेलेना गोमेज के होने वाले मंगेतर के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तस्‍वीरों में उन्हें अपने साथी के साथ देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी रिंग भी दिखाई है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "फॉरएवर की शुरुआत." ब्लैंको ने अपनी शादी की एक तरह से आधिकारिक घोषणा करते हुए कमेंट में लिखा, "अरे रुको... वह मेरी पत्नी है." एक तस्वीर में बेनी मंगेतर को बाहों में भरे चूमते नजर आ रहे हैं.


अंगूठी फ्लॉन्ट की
इतना ही नहीं, होने वाली दुल्हन सेलेना गोमेज ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी नई अंगूठी को दिखाते हुए एक मिरर सेल्फी पोस्ट की. फोटोज को देख टेलर स्विफ्ट ने भी कपल को बधाई दी. कमेंट बॉक्स में गायिका ने कमेंट किया और शुभकामनाएं दी.



शादी पर किया था रिएक्ट
मई में 'द हॉवर्ड स्टर्न शो' पर ब्लैंको ने स्टर्न से कहा कि वह 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' अभिनेत्री के साथ भविष्य में शादी कर सकते हैं. इन उन्होंने कहा, "जब मैं उसे देखता हूं ...तो मैं हमेशा ऐसा ही सोचता हूं, मुझे नहीं पता कि इससे बेहतर दुनिया कहां हो सकती है.''


सेलेना गोमेज की लवस्टोरी
सेलेना और ब्लैंको एक-दूसरे को कई साल से जानते हैं. उन्होंने टैनी और जे. बाल्विन के साथ 2019 के सिंगल 'आई कान्ट गेट इनफ' पर साथ काम किया था. दोनों ने जून 2023 में डेटिंग शुरू की थी. 'पीपल' के अनुसार, अगस्त 2023 में सेलेना ने ब्लैंको द्वारा निर्मित सिंगल 'सिंगल सून' रिलीज किया था.


रईस खानदान की बेटी का 3 दिन तक चला था किसिंग सीन, सेट पर मौजूद थी मां, ऐश्वर्या राय ने तो रिजेक्ट कर दी थी फिल्म


दिसंबर 2023 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स अकाउंट के पोस्ट को लाइक करके और एक पर टिप्पणी करके रिश्ते की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, "मेरे दिल में वह मेरे सब कुछ है." फरवरी 2024 में गोमेज ने एप्पल म्यूजिक के जेन लोवे से अपने रिलेशनशिप के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना बहुत जरूरी है जो आपका सम्मान करता हो. “और मुझे लगता है कि किसी ऐसे व्यक्ति पर सपोर्ट के लिए निर्भर होना भी बहुत अच्छा है जो मेरी दुनिया को समझता हो. लेकिन मुझे यह कहना होगा कि कुल मिलाकर ...यह वास्तव में बहुत प्यारा रहा है.''


इनपुट: एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.