वैसे तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में कई किसिंग सीन्स हुए हैं. कुछ काफी पॉपुलर हुए कुछ विवादों में भी रहे. ऐसे ही एक किसिंग सीन सुपरस्टार फैमिली से आने वाली एक्ट्रेस का भी है.जिन्होंने सुपरस्टार के साथ फिल्म में सबसे लंबे किसिंग सीन में से एक दिया था. चलिए बताते हैं इस फिल्म का किस्सा.
बॉलीवुड में कई किसिंग सीन पर बवाल भी हो चुका है तो कुछ की काफी चर्चा भी रही है. एक किसिंग सीन ऐसा है जिसे सुपरस्टार फैमिली की बेटी ने किया था. हैरानी की बात ये थी कि सीन शूट के वक्त उनकी मां भी सेट पर मौजूद थी. तीन दिन तक उस किसिंग सीन की शूटिंग चली थी तब जाकर शॉट पूरा हुआ था. चलिए बताते हैं किस्सा.
ये किस्सा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का. जिसमें आमिर खान और बॉलीवुड के रईस खानदान की बेटी करिश्मा कपूर की जोड़ी ने आग लगा दी थी. फिल्म की कहानी, गाने और सबकुछ सुपरहिट रहा था. मगर एक चीज और थी जिसकी खूब चर्चा हुई थी और आजतक होती है. वो है करिश्मा कपूर और आमिर खान के किसिंग सीन की. एक बार खुद कपूर खानदान की बेटी ने इस सीन को लेकर बातचीत की थी.
करिश्मा कपूर और आमिर खान के किसिंग सीन की इसलिए भी चर्चा होती है क्योंकि ये हिंदी सिनेमा के इतिहास के सबसे लंबे किसिंग सीन्स की फेहरिस्त में भी शामिल है. करिश्मा और आमिर दोनों ने ही बहुत कम फिल्मों में इस तरह के बोल्ड सीन दिए हैं.
राजीव मसंद के इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने 'राजा हिंदुस्तानी' के किसिंग सीन को थकाऊ बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस सीन को करने में काफी दिक्कत हुई थी. करीब 3 दिन तक और 47 शॉट में जाकर ये सीन पूरा हुआ था. ऊपर से उनकी मां भी सेट पर मौजूद थी.
करिश्मा कपूर ने कहा था, 'आज भी लोग उनके इस सीन की खूब बात करते हैं. लेकिन वो सीन काफी थका देने वाला था. ऊटी की ठंड में ये सीन शूट हुआ था. करीब 3 दिन में जाकर पूरा हुआ था. हम तो उस सीन को लेकर इतना थक गए थे कि ऐसा लगता था कि कैसे भी बस ये सीन खत्म हो.' करिश्मा ने ये भी बताया था कि ऊटी में तब हाड़ कंपाने वाली ठंड थी और वह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक की शिफ्ट में काम करते थे.
'राजा हिंदुस्तानी' को लेकर एक किस्सा ये भी मशहूर है कि करिश्मा कपूर से पहले इस फिल्म को ऐश्वर्या राय से लेकर जूही चावला जैसी हीरोइनों ने रिजेक्ट कर दिया था. जूही चावला ने तो एक इंटरव्यू में ये तक कह दिया था कि उनके रिजेक्ट करने की वजह से करिश्मा कपूर को 'राजा हिंदुस्तानी' की वजह से इतना स्टारडम मिल पाया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़