नई दिल्ली: भारतीय मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ना कोई आसान काम नहीं है. इस उद्योग में हजारों लोग हर वर्ष अपनी किस्मत आजमाने आते हैं लेकिन कुछ लोग ही इस इंडस्ट्री में अपना स्थान बनाने में सक्षम हुए हैं, उन में एक नाम करन ओबरॉय (के.ओ) का है जिनका चेहरा निश्चित रूप से आप ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या रैम्प पर देखा ही होगा. आज उन का नाम भारत के गिने चुने विख्यात मॉडलों में से एक है. अब करन के हाथ एक और बड़ी सफलता लग चुकी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करन के कैरियर की शुरूवात एक विज्ञापन कम्पनी में ग्राफिक डिजाइनर का काम करते हुए हुई की लेकिन जब उन्हें मॉडलिंग का ऑफर आया तो उनकी जिंदगी ही बदल गई और इस के पश्चात उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. करन ने दो साल रॉयल एन्फ़ील्ड बाइक्स और फैशन बिग बाजार (FBB) जैसे ब्राण्ड के पोस्टर ब्वॉय और रीबॉक इंडिया, इसुजू टी.वी. कमेर्शीयल, स्पंक स्पोर्ट्स वीयर्सजैसे अनेक ब्रैंड्ज के चेहरे के रूप में काम किया है. फ़ैशन मॉडल के रूप में भी करन ने रोहित बाल, शान्तनु और निखिल, राजेश प्रताप सिंह, वरुण बहल, अर्जुन खन्ना जैसे कई प्रसिद्ध फ़ैशन डिज़ाइनरों ; ऐल्डो,जैक एंड जोंनस और लेंबिगिनी जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड्ज़ के लिए रैम्प वॉक भी की है. इस के साथ साथ वे लेक्मी फैशन वीक, जी क्यू नाइट्स और इंडिया कौत्यूर वीक में  भी रैम्प वॉक कर चुके हैं.


भारत जैसे देश में जहां पुरुष मॉडल का दर्जा पाना चुनौतीपूर्ण कार्य है. लेकिन करण ने उत्कृष्ट पुरुष मॉडलों में अपनी जगह बनाई जिस के लिए उन्हें फिटनेस फैशन मॉडल का टैग मिला. इस तरह उन्होंने पुरुष मॉडल की धारणा ही बदल दी. उन्होंने कभी अपने आप को उन के जैसा नहीं बनाया और भीड़ मे अपनी अलग पहचान बनाए रखी. विश्व की मशहूर पत्रिका 'मेंस हेल्थ' के कवर पेज पर भी उन्हें फीचर किया गया. 



करन अपने कार्य में हमेशा से काफी चुनिंदा रहे हैं. शराब, पान मसाला जैसे उत्पादों में उन्होंने कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन के ऑफर को हमेशा खारिज किया. ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड्स द्वारा साल 2018 में उन्हें यूथ आइकोन मॉडल ऑफ दि इयर खिताब से भी सम्मानित किया गया.