Entertainment Updates: तेजस्वी संग रोमांटिक हुए करण! सबके सामने करने लगे Kiss
Entertainment Latest Updates: भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजी गई फिल्म `चेलो शो (Chhello Show)` यानी द लास्ट फिल्म शो (The Last Film Show) के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली (Rahul Koli) का 10 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया है.
Entertainment News Updates: भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर में भेजी गई फिल्म 'चेलो शो (Chhello Show)' यानी द लास्ट फिल्म शो (The Last Film Show) के चाइल्ड स्टार राहुल कोली का 10 साल की उम्र में निधन (Rahul Koli Dies) हो गया है. राहुल कोली की मौत ल्यूकेमिया बीमारी (Leukaemia) से 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के एक कैंसर अस्पताल में हो गई. दूसरी तरफ, उर्वशी रौतेला ने आज यानी 11 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह अपनी मांग में सिंदूर लगाए दिख रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिंदूर से प्रिय कुछ नहीं होता!! सारी रस्म रिवाज के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे!!' मनोरंजन जगत की ऐसी ही चटपटी और मसालेदार खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ और 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में इन दिनों कंटेस्टेंट के बीच काफी घमासान चल रहा है. हर रोज घर में किसी ना किसी बात पर झगड़ा-कलेश होता नजर आता है. लेकिन इन सब कलह के बीच एक प्रेम कहानी भी उजागर होती नजर आ रही है. लेकिन इस प्रेम कहानी को देखकर कई यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है. मनोरंजन जगत की ऐसी ही चटपटी और मसालेदार खबरें जानने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
नवीनतम अद्यतन
Karan Kundrra Tejasswi Prakash: अपने बर्थडे पर गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक हुए करण! सबके सामने करने लगे तेजस्वी को Kiss
बिग बॉस (Bigg Boss) कपल तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) टीवी इंडस्ट्री के चहीते कपल है और काफी रोमांटिक भी हैं. रीएलिटी टीवी शो से शुरू हुआ इनका सफर सब भी चल रहा है और फैन्स इन दोनों को 'तेजरन' (TejRan) के नाम से जानते और पसंद करते हैं. बता दें कि आज यानी 11 अक्टूबर को करण कुंद्रा का जन्मदिन है और अपनी बर्थडे पार्टी पर करण तेजस्वी संग रोमांटिक हो गए और सबके सामने ही उन्हें किस करने लगे.
Namrata Malla: मीका के गाने पर भोजपुरी उर्फी ने ऐसी लचकाई कमरिया, फैंस का होश संभालना हुआ मुश्किल!
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को उनके फैंस भोजपुरी इंडस्ट्री की उर्फी जावेद कहते हैं. एक्ट्रेस की बेबाकी और खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की कई हसीनाएं फीकी लगती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का गाना लाल घाघरा रिलीज हुआ था. इस म्यूजिक वीडियो में वो पवन सिंह के साथ गर्दा उड़ाती नजर आ रही हैं.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रातों-रात इस एक्टर ने छोड़ा 'ये रिश्ता कहलाता है' सीरियल, वजह जान चौंक जाएंगे फैंस!
'अनुपमा' (Anupama) और 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के बाद अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि एक और मशहूर सीरियल से एक एक्टर का पत्ता साफ हो गया है. चर्चा तो ये भी है कि इस एक्टर ने सीरियल की गिरती टीआरपी की वजह से सीरियल से ही किनारा करने का फैसला लिया. ये सीरियल कोई और नहीं बल्कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'. इस सीरियल को जिस एक्टर ने छोड़ा है उसका नाम जानकर फैंस को झटका जरूर लग सकता है. ये एक्टर सीरियल में अहम किरदार निभा रहा है.
Ram Setu Trailer: रिलीज हुआ Akshay की राम सेतु का शानदार ट्रेलर, ऐसा मिला पब्लिक रिएक्शन
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) का शानदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) भी अहम भूमिक में हैं. इस फिल्म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जो ये जांचने का काम कर रहे हैं कि रामसेतु सच है या सिर्फ कल्पना.
Palak Tiwari: अपने बर्थडे पर सुपरबोल्ड हुईं पलक तिवारी, ड्रेस के बड़े से कट ने फैंस का लूटा दिल!
टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने कुछ समय पहले ही अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया है. एक्ट्रेस ने आठ अक्टूबर को अपना 22वां जन्मदिन मनाया. अपने बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में पलक तिवारी अपने केक के साथ जमकर तस्वीरें क्लिक करवाती नजर आईं.
Karan Johar: करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को कहा 'टाटा- बाय', तो लोगों ने ले ली डायरेक्टर की फिरकी
करण जौहर को ट्रोल करने का लोग कोई मौका नहीं छोड़ते और यही वजह है कि शायद उन्होंने सोशल मीडिया से अपना मोह त्याग दिया है और उससे दूरी बनाने का फैसला कर लिया है. लेकिन कुछ लोगों को करण जौहर के सोशल मीडिया त्यागने के बाद भी चैन नहीं आ रहा है और वो बस लगे हुए हैं डायरेक्टर को ट्रोल करने में. जी हां, करण जौहर (Karan Johar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. डायरेक्टर प्रोड्यूजर करण जौहर ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है.
Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया ऐसा गिफ्ट, लोग जिंदगीभर रखेंगे याद
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बेटी श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनके लिए खास मैसेज लिखा तो वहीं फैंस भी मुंबई स्थित उनके घर के बाहर रात में नजर आए. अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' के बाहर आधी रात को उनके फैंस ने उन्हें विश किया. बिग बी ने भी उन्हें निराश नहीं किया. वे गेट पर आए और फैंस का अभिवादन किया. अपने फेवरेट स्टार को देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Kiara Advani Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ के साथ देर रात पार्टी में रिवीलिंग कपड़े पहनकर पहुंचीं कियारा आडवाणी, बोल्ड लुक वायरल
बॉलीवुड के न्यू लवबर्ड कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) एक भी मौका एक दूसरे के साथ रहने का नहीं छोड़ते. दोनों अक्सर एक साथ कभी एक दूसरे के घर पर टाइम स्पेंड करते हुए दिख जाते हैं तो कभी किसी रेस्टोरेंट के बाहर.वहीं अब कियारा आडवाणी देर रात पार्टी में सिद्धार्थ के साथ इतने ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनकर पहुंचीं कि उनके लुक के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.
Rahul Koli Dies: भारत की ओर से ऑस्कर गई फिल्म के एक्टर का 10 की उम्र में निधन, इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर में भेजी गई फिल्म 'चेलो शो (Chhello Show)' यानी द लास्ट फिल्म शो (The Last Film Show) के चाइल्ड स्टार राहुल कोली का 10 साल की उम्र में निधन (Rahul Koli Dies) हो गया है. राहुल कोली की मौत ल्यूकेमिया बीमारी (Leukaemia) से 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के एक कैंसर अस्पताल में हो गई. राहुल के परिवार ने गुजरात के जामनगर के पास अपने पैतृक हापा गांव में सोमवार को उनके लिए प्रार्थना सभा की.
Urvashi Rautela: माथे पर सिंदूर लगाए पिया का इंतजार कर रहीं उर्वशी रौतेला, शादी के लिए साफ दिख रही बेसब्री
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. वो भले ही फिल्मों में ज्यादा नजर ना आती हों लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में वो काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट के कैप्शन की वजह से चर्चा में आ रही हैं.एक्ट्रेस लगातार ऐसी तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिसे देखकर लोगों का दिमाग ही घूम गया है. तस्वीरों से ज्यादा इनका कैप्शन लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पिछले दिनों उन्होंने अपने प्राइवेट जेट में फोटो खिंचवाकर शेयर की और कहा कि अपने प्यार का पीछा करते हुए वो ऑस्ट्रेलिया जा पहुंचीं और अब उन्होंने सिंदूर लगाए हुए फोटो शेयर की है.