नई दिल्ली: बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) अपने हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन पर आरोप लगे थे कि वो पैसे देकर अपने गाने के व्यूज बढ़वाते हैं और अब इस मामले में 446 पन्नों की चार्जशीट फाइल की गई. इसमें बताया गया है कि बादशाह ने 74 लाख रुपये देकर अपने गाने के लिए 72 लाख व्यूज खरीदे.


पैसे देकर व्यूज बढ़वाने का आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 जुलाई को सोनी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए जाने के अगले 24 घंटे में 'पागल' (Paagal) गाने को 75 मिलियन यानी 07 करोड़ 50 लाख बार यूट्यूब पर देखा गया. जिस वजह से 'पागल' 24 घंटे के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा बार देखा गया गाना बन गया. इसके बाद बादशाह पर ये आरोप लगे कि उन्होंने अपने गाने 'पागल' (Paagal) के लिए व्यूज खरीदे हैं. अब इस मामले में 446 पन्नों की चार्जशीट फाइल की गई. इसमें बताया गया है कि बादशाह ने 74 लाख रुपये देकर अपने गाने के लिए 72 लाख व्यूज खरीदे. 


 



 


पैसे देने की बात कबूली


शुरुआती जांच के बाद ये मामला क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट के पास ट्रांसफर कर दिया गया. तब उस टीम को सचिन वाजे लीड कर रहे थे. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक सचिन को दिए बयान में बादशाह (Badshah) ने बताया कि उनका गाना सोनी म्यूजिक इंडिया के चैनल पर एयर होना था. उन्होंने गाना रिकॉर्ड करके सोनी म्यूजिक को दे दिया. उन्होंने वाजे को दिए अपने स्टेटमेंट में कबूला कि उन्होंने गाने के प्रमोशन का काम देख रही Qyuki Digital Media Pvt. Ltd. को 74,26,370 रुपये दिए थे. जिसमें 18 परसेंट जीएसटी भी शामिल था. बादशाह ने ये कदम सोनी म्यूजिक के पवनेश पंजु के साथ बातचीत के बाद उठाया था. 


इस कंपनी का नाम आया सामने


मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक Qyuki Digital Media Pvt. Ltd. के CFO महेंद्र पटेल ने क्राइम ब्रांच के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. इसमें उन्होंने बताया उन्हें गाने के प्रमोशन के लिए सोनी म्यूजिक के जय मेहता ने अप्रोच किया था. महेंद्र इसमें जोड़ते हैं कि उनकी कंपनी ने बादशाह का 'पागल' गाना प्रमोट किया. इसके बदले में उन्हें बादशाह से 74,26,370 रुपये मिले.


यह भी पढ़ें- मल्लिका शेरावत की कमर पर ऐसा करना चाहता था प्रोड्यूसर, सुनने वालों के उड़ जाएंगे होश


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें