नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) स्टारर 'अंतिम' (Antim) में अभिनेत्री वलूश्चा डे सूसा का आइटम नंबर 'चिंगारी' (Chingari) रिलीज हो गया है. इस गाने में पारंपरिक मराठी नृत्य लावणी पेश किया गया है. फेस्टिव डांस नंबर 'विघ्नहर्ता', 'भाई का बर्थडे' और एक रोमांटिक ट्रैक 'होने लगा' को रिलीज करने के बाद, निमार्ताओं ने एक नए गाने 'चिंगारी' को रिलीज किया है.


आइटम सॉन्ग में फोक का तड़का 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'चिंगारी' (Chingari) की एक आधुनिक ताल है, लेकिन इसकी जड़ें पारंपरिक नृत्य लावणी से जुड़ी हैं. पारंपरिक मराठी अवतार में वलूचा डांस नंबर का मुख्य आकर्षण है. वैभव जोशी द्वारा लिखित और सुनिधि चौहान द्वारा गाया गया है. गाने के वीडियो को रिलीज के साथ ही 15 लाख 61 हजार व्यूज हासिल हो गए हैं. देखिए ये वीडियो...




26 नंवबर को होगी रिलीज


'चिंगारी' (Chingari) को कृति महेश द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है और हितेश मोदक द्वारा संगीतबद्ध किया गया है. यह फिल्म जी स्टूडियोज द्वारा 26 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. सलमान, आयुष और महिमा मकवाना अभिनीत, 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमान खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है.


इसे भी पढ़ें: Giorgia Andriani ने समंदर किनारे पहुंचते ही बढ़ाया पारा, शेयर की अब तक की सबसे हॉट फोटो


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें