नई दिल्ली: ग्रैमी अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड भारतीय-अमेरिकी रैपर और गीतकार राजा कुमारी (Raja Kumari) ने 'शांति' नाम से अपना पहला हिंदी ट्रैक जारी किया. सॉन्ग 'शांति' अंग्रेजी ट्रैक 'पीस' का हिंदी संस्करण है, जो मूल रूप से राजा कुमारी और उनके लंबे समय से सहयोगी एल्विस ब्राउन द्वारा लिखा गया है. नए हिंदी संस्करण को चरन ने लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सॉन्ग 'पीस' का हिंदी वर्जन रिलीज
रैपर राजा कुमारी (Rapper Raja Kumari) ने इस बात पर कहा, 'जब मैंने पहली बार जुलाई 2020 में सॉन्ग 'पीस' रिलीज किया तो मुझे लगा कि दुनिया को इसे अलग-अलग वाइब्रेसन में सुनने की जरूरत है. गीत को अच्छी वाइब्स, सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने के लिए बनाया गया है.



राजा कुमारी ने कही ये बात
राजा कुमारी ने आगे कहा, 'पीस' का हिंदी संस्करण 'शांति' मेरा पहला हिंदी गीत है जो पूरी तरह से हिंदी में गाया गया है और मैं इसे अपनी मातृभूमि और दुनिया भर के अपने सभी प्रशंसकों को समर्पित करती हूं. मुझे आशा है कि आप गीत का उतना ही आनंद लेंगे जितना मैंने इसे बनाते वक्त लिया है.'


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें