मुंबई: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने अपने म्यूजिक लेबल के तहत अपना नया गाना जारी किया है. उन्होंने लोगों से स्वतंत्र कलाकारों और संगीत का समर्थन करने का आग्रह किया है. 'लॉन्ग नाइट्स' (Long Nights) गाना कनिका कपूर के म्यूजिक लेबल के तहत पहला ट्रैक है.


इस शैली से प्रभावित है गाना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैक सुरिंदर कौर की शैली से प्रभावित है, जो एक लोकप्रिय पंजाबी लोक गायक हैं. आधुनिक आर एंड बी-प्रेरित ड्रमों पर एक गिटार के टुकड़े का उपयोग ट्रैक की ताजगी में जोड़ता है. डीजे हार्पज के संगीत के साथ 'लॉन्ग नाइट्स' (Long Nights) को कनिका और अमर संधू ने गाया है. अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 2 लाख 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को गाना काफी पसंद आ रहा है. कनिका के फैंस गाने पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 


कनिका ने किया ये सोशल मीडिया पोस्ट


कनिका (Kanika Kapoor) ने इस गाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. कनिका ने गाना शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी के सामने अपने नए गाने को लाकर काफी उत्साहित हूं. इसें आप मेरे यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं. ये मेरे लिए काफी स्पेशल है. इसके लिए आप सभी का प्यार और समर्थन चाहिए.'


 



कनिका ने लॉकडाउन के दौरान गाने पर किया काम


कनिका (Kanika Kapoor) ने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से इस गीत को अपनी आत्मा, उछाल देते हुए स्वर और आधुनिक संगीत के बीच संतुलन और खेल से प्यार करती हूं. मैंने लॉकडाउन के दौरान इस ट्रैक पर काम किया. आप मेरी नई रिलीज से आने वाली कुछ नई ध्वनियों की उम्मीद कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आप इसे पसंद करेंगे. स्वतंत्र कलाकारों और स्वतंत्र संगीत का समर्थन करते रहें.'


ये भी पढ़ें: Oops! Urvashi Rautela के साथ हुआ 'Wardrobe Malfunction', बीच वीडियो में फिसली ड्रेस