नई दिल्ली: राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने बैचलरेट पार्टी नंबर, 'ड्रीम में एंट्री' (Dream Mein Entry) के ज्योतिका टंगरी के डांस कवर के साथ एक ऑल-आउट डांस वीडियो में दमदार वापसी कर चुकी हैं. इस गाने में प्रीक्षित गुप्ता और पैरी जी ने रैप किया है और संगीत गौरव दासगुप्ता ने तैयार किया है. 


शबीना खान ने किया कोरियोग्राफ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बोल विश्वास राणे ने दिए हैं. इसके डांस कवर को कोरियोग्राफ और निर्देशन शबीना खान ने किया है. ओरिजनल वीडियो में एक्ट्रेस प्रिया आनंद ने डांस किया, जबकि राखी के कवर में उनका ट्रेडमार्क हाई एनर्जेटिक डांस वाला वर्जन है.



राखी का धमाका


राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने कहा 'ये धमाके वाला गाना है (यह गाना एक धमाका है)! मैंने इसे पहली बार सुना और मैं तुरंत नाचना चाहती थी. जब एक डांस कवर करने का विचार आया और वह भी मेरी पसंदीदा शबीना खान द्वारा कोरियोग्राफी के साथ. मैं इसके लिए तैयार थी. बहुत मजा आया.'


गाने के बाद सुपर चार्ज हैं राखी 


राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आगे कहा: 'मैं उत्साहित हूं कि मेरा डांस कवर अब आप सभी को देखने के लिए उपलब्ध है. मैंने लंबे समय के बाद एक फुल-ऑन डांस नंबर किया है और मैं सुपरचार्ज हो गई हूं. अब मेरे लिए अगले कुछ हफ्तों के लिए यह केवल 'ड्रीम में एंट्री' है.'


शबीना भी हैं एक्साइटेड


शबीना खान ने कहा: 'यह पहली बार है जब मैं एक डांस कवर कर रही हूं. यह बहुत ही कम समय में कड़ी मेहनत से भरा हुआ था, लेकिन जब राखी सावंत आपके मूव्स करती हैं, तो आपका काम आसान हो जाता है. मैंने इसे सुपर पेपी देने की कोशिश की है. इसमें मेरा अपना स्पिन नंबर है. मेरे लिए, यह एक अच्छा पुराना हार्डकोर डांस नंबर है जो किसी की पार्टी की प्लेलिस्ट में होना चाहिए.'


VIDEO