Oscars 2023 Naatu Naatu: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड (Oscars Award) सेरेमनी में नाटू-नाटू (Naatu Naatu) गाने ने इतिहास रच दिया है. आरआरआर (RRR) फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग (Best Original Song) का अवॉर्ड जीत लिया है. ऑस्कर अवॉर्ड  में भारत का जलवा देखने को मिला. नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. दुनियाभर में नाटू नाटू गाने ने धूम मचा दी है. सात समंदर पार हिंदुस्तान का परचम आज ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में लहराया. नाटू-नाटू गाना एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) का है. एमएम कीरावणी ने नाटू-नाटू गाने को कंपोज किया है. तेलुगु गीतकार सिंगर चंद्रबोस ने इसे लिखा है. राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने नाटू-नाटू गाया है. नाटू-नाटू गाना जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है.ऑस्कर सेरेमनी में नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली. इस बड़ी जीत पर देश में जश्न का माहौल है. तमाम बड़ी हस्तियों ने आरआरआर की पूरी टीम बधाई दी है. आइए जानते हैं कि किसने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने दी बधाई


ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'असाधारण! नाटू नाटू की लोकप्रियता ग्लोबल है. यह एक ऐसा गाना है जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. एमएम कीरवानी, चंद्रबोस और पूरी टीम को इस प्रतिष्ठिक सम्मान के लिए बधाई हो. भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है.'



बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग चुन जाने पर जश्न


केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बेहद पॉपुलर सॉन्ग 'नाटू नाटू' का बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतना वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के लिए मान्यता का एक बड़ा मोमेंट है. इस विशाल उपलब्धि के लिए कंपोसर एमएम कीरावनी, निर्देशक एसएस राजामौली और पूरी आरआरआर टीम को बधाई.




सीएम केजरीवाल ने दी शुभकामनाएं


 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'भारतीय फिल्म जगत के साथ पूरे देश के लिए ये गर्व का पल है. अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर RRR फिल्म की पूरी टीम को बधाई.'


मनोज मुंतशिर ने ऐसे दी बधाई


लेखक और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे बाहुबली संगीतकार, पद्मश्री एमएम कीरवानी को ऑस्कर की विजय पर कोटि-कोटि बधाइयां. 6 फिल्में कर चुका हूं उनके साथ, इसलिए उनकी जीत व्यक्तिगत महसूस हो रही है. आज मेरे भारत का सिनेमा विश्व पटल पर चमक रहा है, गौरवान्वित हूं!'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे