Bihar News: आमतौर पर पुलिस का नाम आते ही कड़क आवाज और रौबदार चेहरे का एहसास होता है, जो समाज से अक्सर दूर रहता हो. लेकिन, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज के डीएसपी ने पुलिस के रूप में एक अनोखी तस्वीर पेश की है.
Trending Photos
पूर्वी चंपारण: Bihar News: आमतौर पर पुलिस का नाम आते ही कड़क आवाज और रौबदार चेहरे का एहसास होता है, जो समाज से अक्सर दूर रहता हो. लेकिन, बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज के डीएसपी ने पुलिस के रूप में एक अनोखी तस्वीर पेश की है. दरअसल, डीएसपी रंजन कुमार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क हादसे में घायल एक माह के बच्चे और उसके परिजनों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई. स्थानीय लोग भी पुलिस उपाधीक्षक के इस कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं.
बताया गया कि अरेराज के दामोदरपुर निवासी जयप्रकाश शुक्ला अपनी पत्नी अमरीता देवी और छोटी पुत्री के साथ इलाज करवाने मोतिहारी गए थे. मोतिहारी से अपने एक माह के बच्चे का इलाज कराकर वापस घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार पशुरामपुर चौक के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में सभी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उसी समय मोतिहारी से अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार वापस लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: गांजा पीने से रोका तो गंजेड़ियों ने 4 लोगों पर फेंका एसिड, सभी घायलों का चल रहा इलाज
उन्होंने कार में घायलों को देखा. उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायलों को बाहर निकाला. एक भाड़े की गाड़ी का इंतजाम कर सभी को एबी अस्पताल, बोरिंग चौक पहुंचाया. उन्होंने एक माह के घायल बच्चे को खुद गोद में उठाकर अपने साथ अस्पताल लाए और भर्ती कराया. स्थानीय लोग डीएसपी रंजन कुमार के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि उनका मानवीय और तत्परता से भरा यह कार्य पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाने का उदाहरण बन गया है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!