Priyanka Chopra से लेकर Mira तक इन सितारों ने अपने पार्टनर्स के बारे में किए फनी कनफेशन, आप कहेंगे ऐसा भी होता है?

Bollywood Couples: पति-पत्नी का रिश्ता ही ऐसा है कि नोंक-झोंक और प्यार-मोहब्बत होती रहती है. दोनों जीवन में आने वाले तमाम तरह के उतार-चढ़ावों को मिलकर पार करते हैं. जीवन में आने वाली तमाम तरह की बाधाओं को भी दोनों मिलकर पार करते हैं. जीवन के तमाम पड़ावों के बीच यही वो बातें हैं जो दोनों को जोड़े रखती हैं और रिश्ते में गर्माहट बनी रहती है. बात करें फिल्मी सितारों की तो उनके रिश्ते भी बिल्कुल आम लोगों की तरह ही चलते हैं. ये हस्तियां अक्सर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को जताती रहती हैं. इस बीच कई ऐसे मौके भी आते हैं, जब ये सेलेब्स भी अपने पार्टनर के बारे में रोचक खुलासे करते हैं. चलिए जानते हैं फिल्मी दुनिया की पांच मशहूर जोड़ियों के बारे में और वे अपने पार्टनर के बारे में क्या खुलासे करते हैं.

1/5

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कई बार बता चुकी हैं कि कैसे उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) बॉलीवुड के संगीत पर थिरकना पसंद करते हैं. प्रियंका ने बताया कि एक मैगजीन के इंटरव्यू के दौरान जब वह ड्रेसिंग रूम में गई तो देखा कि निक हिंदी गाना सुन रहे हैं.

2/5

सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) जल्द ही अपना दूसरा बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं. सैफ ने कॉफी विद करन के एक शो में करीना को लेकर बहुत ही फनी कंफेशन किया. उनसे करीना के जिम लुक के बारे में पूछा गया था, जिसमें अक्सर करीना के प्रशंसक उन्हें पसंद करते हैं. इस पर सैफ बोले जब करीना बेडरूम से बाहर जाती हैं, तब मैं उन्हें गौर से देखता रहता हूं. उनका इतना कहना था कि करन जौहर (Karan Johar) और सैफ की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कान बंद कर लिए.

3/5

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने एक बार बताया कि मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने उनसे शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी. शर्त यह थी कि शाहिद कभी भी अपने बालों को कलर नहीं करेंगे और हमेशा उनके बालों का जो नैचुरल कलर है वही रहने देंगे. यही नहीं शाहिद ने यह भी खुलासा किया था कि जब दोनों पहली बार मिले तो सात घंटे तक बातें करते रहे.

4/5

अजय देवगन और काजोल

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने काजोल (Kajol) के साथ शादी को लेकर एक मजेदार कनफेशन किया. उन्होंने कहा, 'हमारे बीच प्रपोज करने जैसा कुछ हुआ ही नहीं, हम दोस्तों का स्वागत कर रहे थे और हमें ऐहसास हुआ कि हम दोनों एक-दूसरे को ही देख रहे हैं. फिर एक दिन हमने शादी का निर्णय ले लिया.' अजय ने बताया, 'मैं अपने बेडरूम से निकला, टेरस पर शादी की और फिर से बेडरूम में चला गया.'

5/5

शाहरुख खान और गौरी खान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था, जब वे स्ट्रगल कर रहे थे. इस संबंध में उन्होंने एक बार खुलासा किया कि उन्होंने गौरी (Gauri Khan) को शादी के बाद पैरिस लेकर जाने का वादा किया था, लेकिन उस वक्त उनके पास इसके लिए बजट नहीं था. ऐसे में वह धोखे से गौरी को कहीं और लेकर गए थे. गौरी शादी से पहले भी ज्यादा घूमी नहीं हैं, शाहरुख फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन की शूटिंग के लिए दार्जलिंग गए थे और गौरी को भी पहाड़ों की सैर कराई.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link