Sambhal Jama Masjid Police Chowki News: संभल में जामा मस्जिद के पास बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी की जमीन को लेकर छिड़ा विवाद 90 साल के मोहम्मद खालिद के शपथ पत्र से खत्म हो गया है, जिसके बाद सपा नेताओं के उस दावे की भी कलई खुल गई जिसमें उनमें जमीन को वक्फ का बताया था.
Trending Photos
Sambhal News: संभल की शाही जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी को लेकर चल रहे विवाद पर अब विराम लग गया है. यह चौकी वक्फ की संपत्ति पर नहीं, बल्कि सरकारी जमीन पर बनाई जा रही है. मंगलवार को यह बात तब स्पष्ट हुई जब मृतक अब्दुल समद के परिवार ने एक शपथ पत्र के जरिए जमीन पर किसी भी दावे को खारिज कर दिया.
90 साल के मुहम्मद खालिद ने खोली पोल
अब्दुल समद के 90 वर्षीय नाती मुहम्मद खालिद ने संभल के एसपी को दिए गए ₹100 के स्टाम्प पेपर पर बताया कि यह भूमि कभी उनकी या उनके परिवार की नहीं रही. उन्होंने स्वीकार किया कि वह केवल इसकी देखरेख करते थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह सरकारी जमीन है, तो उन्होंने इसकी देखभाल भी बंद कर दी.
सपा के प्रतिनिधिमंडल का दावा निकला फर्जी
पिछले साल 27 दिसंबर से सत्यव्रत पुलिस चौकी के निर्माण के बाद से ही इस भूमि को वक्फ संपत्ति बताकर विवाद खड़ा किया जा रहा था. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी और वक्फ से जुड़े दस्तावेज़ भी पोस्ट किए थे. इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने 30 दिसंबर को प्रशासन को दस्तावेज़ सौंपकर जमीन के वक्फ होने का दावा किया. लेकिन जांच में यह दस्तावेज़ फर्जी पाए गए.
जमीन के पूर्व मालिक ने बताया
अब मुहम्मद खालिद और परिवार के अन्य सदस्यों ने साफ कर दिया है कि इस भूमि पर उनका या उनके परिवार का कोई हक नहीं है. मुहम्मद खालिद ने बताया कि चौकी बन जाने से शांति व्यवस्था बनी रहेगी, और उनके परिवार को इससे कोई आपत्ति नहीं है.
सरकारी जमीन होने की पुष्टि
अब्दुल समद के वंशज मोहम्मद सलीम ने भी इस बात की पुष्टि की कि यह सरकारी जमीन है. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज केवल जमीन की देखरेख करते थे और अब उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.
पुलिस चौकी का निर्माण अब तेजी से हो रहा है. स्थानीय लोग भी इसे सुरक्षा की दृष्टि से सकारात्मक कदम मान रहे हैं. इस तरह, सत्यव्रत पुलिस चौकी को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब समाप्त हो चुका है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP/UK News और पाएं Moradabda Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : संभल में जहरीली गैस... बावड़ी की खुदाई में गैस निकलते ही भागे मजदूर, मचा हड़कंप