वो 5 मौके जब Nora Fatehi के हुस्न का पहरेदार बना वो काला तिल, जिस पर अटक गए हैं आशिकों के दिल

Nora Fatehi Bold Looks: बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल तिल पे अटक जाए आशिकों का दिल..जी हां...नोरा के तिल के बारे में क्या कहें. अच्छे अच्छों के दिल लटके हैं यहां. लेकिन ये तिल भी नोरा का पहरेदार है जो करता है उनके हुस्न की रखवाली.

1/5

नोरा के हुस्न को संग-ए-मरमर कहें तो कुछ गलत ना होगा. बेदाग और बेपरवाह. तभी तो इस पर मर मिटने वालों की कोई कमी नहीं. नोरा की हर अदा के तो सभी दीवाने हैं लेकिन इनके हुस्न की चर्चा भी कम नहीं होती. नोरा खूबसूरती की जीती जागती मिसाल हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)

2/5

नोरा की खूबसूरती में चार चांद लगाता है उनका वो तिल जो करता है उनके हुस्न की पहरेदारी. जी हां...आप सोच रहे होंगे कि भला नोरा को किससे पहरेदारी की जरूरत है. तो जनाब जब खूबसूरती बेमिसाल हो तो चाहने वाले भी कम नही होते और नोरा तो है ही सबकी चाहत. ऐसे में लोगों की बुरी नजर से नोरा को बचाता है ये तिल. (फोटो – सोशल मीडिया)

3/5

नोरा भी कहां कम हैं.. वो भी इस तिल को दिखाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती और बस इस तिल को देखते ही अटक जाते हैं नोरा के आशिकों के दिल और फिर उनके पास आहें भरने के सिवाय कुछ नहीं बचता. नोरा की खूबसूरती तो कनाडा से भारत तक छाई है. (फोटो – सोशल मीडिया) 

4/5

डीप नेक ड्रेस में अक्सर नोरा का ये तिल नजर आता है और वाकई ये चांद पर टीके की तरह है. नोरा का ये अंदाज लाजवाब है और इस अंदाज में मर मिटने को जी चाहता है. हम तो यही कहेंगे कि नोरा की इन तस्वीरों को दिल थाम कर देखें. (फोटो – सोशल मीडिया)

5/5

नोरा फतेही इन दिनों हिंदुस्तान की जान हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका हिंदुस्तान से कभी ना कभी गहरा रिश्ता जरूर रहा है शायद यही वजह है कि सात समंदर पार से आई इस हसीना को लोगों ने दिल खोलकर अपनाया है. आज नोरा भारतीयों के दिलों पर राज करती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link